In Britain, the government imposed travel restrictions after the new form of the growing corona virus, these four countries were included in the list

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। रोजाना आ रहे मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर  43,183 नए मामले सामने आए हैं ,वहीं 247 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य के दो बड़े शहर मुंबई (Mumbai) और नागपुर (Nagpur) में स्थिति गंभीर होती जा रही है। मुंबई में जहां  8646 नए मामले आए सामने आए हैं। वहीं नागपुर में अब तक का सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। 

    राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए जानकारी के अनुसार, राज्य में गुरुवार को कुल संक्रमितों की संख्या 28,56,163 पहुंची गई है। वहीं अब तक 54,898 लोगों की मौत हुई है। इसी दौरान 24,33,368लोग ठीक होकर घर जा चुके है। 

    मुंबई में संक्रमितों की संख्या  4,23,360 पहुंची

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, माया नगरी में गुरुवार को  8646 नए मामले नए मामले सामने आए हैं। वहीं 18 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद संक्रमितों और मरने वालों की संख्या क्रमशः 4,23,360 और 11,704 पहुंच गई है। इसी के साथ 5,031 लोग इससे ठीक भी हुए हैं। 

    मार्च में 88,710 मामले सामने आए  

    मुंबई में इस साल मार्च में कोविड-19 के 88,710 मामले सामने आए हैं, जो कि फरवरी में सामने आए कुल मामलों से 475 फीसदी ज्यादा है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। इस साल शहर में फरवरी के महीने में 18,359 मामले सामने आए थे, वहीं जनवरी में यह आंकड़ा 16,328 था। इसका मतलब हुआ कि मार्च में मुंबई में पिछले महीने की तुलना में 70,351 ज्यादा मामले सामने आए। वहीं, जनवरी की तुलना में 72,382 ज्यादा मामले सामने आए। 

    आंकड़ों के अनुसार, मार्च में संक्रमण की वजह से यहां 216 लोगों की जान गई जबकि फरवरी में 119 लोगों की मौत हुई थी। फरवरी की तुलना में मार्च का आंकड़ा 181 फीसदी ज्यादा है। जनवरी में संक्रमण से 237 लोगों की मौत हुई थी। शहर में 31 मार्च तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,14,714 हो गई थी जबकि मृतकों की संख्या 11,686 तक पहुंच गई थी। 

    बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च को यहां 51,411 मरीजों का उपचार चल रहा था जबकि फरवरी के अंत में सिर्फ 9,715 मरीजों का उपचार हो रहा था।  मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मार्च के अंत में स्वस्थ होने की दर घटकर 85 फीसदी रह गई थी जबकि फरवरी के अंत में यह 93 प्रतिशत था। 

    आंकड़ों के अनुसार संक्रमण में वृद्धि दर फरवरी के अंत में दर्ज 0.28 प्रतिशत से बढ़कर मार्च अंत तक 1.37 प्रतिशत हो गया। वहीं मामले दोगुने होने की अवधि भी 245 से घटकर 49 दिन हो गई। मुंबई में मध्य फरवरी से संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जाने लगी थी लेकिन उस समय मृतकों की संख्या में ज्यादा वृद्धि नहीं थी।

    हालांकि, पिछले सप्ताह से चिंताजनक तरीके से मृतकों की संख्या भी बढ़ने लगी है। शहर में अब तक टीके की 11.52 लाख से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी है।  

    नागपुर में पहली बार एक दिन में 60 लोगों की मौत

    महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बृहस्पतिवार को 3,630 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 60 मरीजों की मौत दर्ज की गई। जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए मामले आने के साथ ही नागपुर में अबतक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 2,29,668 तक पहुंच गई है जिनमें से 5,158 लोगों की मौत हो चुकी है। कार्यालय के मुताबिक मृतकों में 3,283 नागपुर शहर के हैं जबकि 1,875 मृतक जिले के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले थे। 

    अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को 2,928 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अबतक जिले में 1,84,537 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार इस समय जिले में 39,973 मरीज उपचाराधीन हैं।