rupee

Loading

मुंबई. विदेशी कोषों (Foreign Funds) की आवक के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर (US dollar) के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 73.65 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार (interbank foreign exchange market) में रुपया एक सीमित दायरे में काम कर रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपया 73.70 के स्तर पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 73.65 के स्तर पर आ गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.71 पर बंद हुआ था।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका (IFA Global founder and CEO Abhishek Goenka ) ने कहा कि दिन के कारोबार के दौरान रुपये के 73.65-74.05 के दायरे में रहने का अनुमान है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,514.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत बढ़कर 93.09 पर था।(एजेंसी)