Apple 12

Loading

नई दिल्ली. अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी एप्पल (Apple) ने मंगलवार को iPhone 12 सीरीज़ लॉन्च कर दी है। जिसमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max शामिल हैं। iPhone 12 Mini को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें सभी फीचर्स iPhone 12 वाले हैं। iPhone 12 प्रो की स्क्रीन साइज 6.1 इंच और iPhone 12 Pro Max की 6.7 इंच है। ख़ास बात यह है कि, यह सभी फोन 5G सपोर्टेड हैं। इतना ही नहीं इस सीरीज़ के सभी फोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।

iPhone 12

इस फोन में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले (2532×1170 पिक्सल) स्क्रीन है। यह स्क्रीन कॉर्निंग की नई सिरेमिक शील्ड से प्रोटेक्टेड है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम फ्लैट ऐज दिए हैं। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन A14 बायोनिक चिप से लैस है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है। कंपनी का दावा है कि नेटवर्क की आइडल कंडीशन रहती है तब इसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gbps तक रहेगी। यह फोन 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होंगे।

इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए हैं, जिसमें वाइड लेंस और अल्ट्रा वाइड लेंस है। यह नया फोन आईफोन 11 की तुलना में शानदार है। नए फोन की लो लाइट फोटोग्राफी क्वालिटी को 27 फीसदी बेहतर किया गया है। इसमें नया स्मार्ट HDR 3 कैमरा फीचर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iPhone 12 की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 79,900 रूपये
128GB स्टोरेज 84,900 रूपये
256GB स्टोरेज 94,900 रूपये

iPhone 12 Pro

इस फोन में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन (2532×1170 पिक्सल) दिया गया है। यह फोन भी A14 बायोनिक चिप से लैस है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी के अनुसार इस फोन की बैटरी से 17 घंटे वीडियो कॉलिंग, 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 65 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। 20 वॉट के एडॉप्टर से ये 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है। यह फोन सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट के साथ आता है।

iPhone 12 Pro की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,19,900 रूपये
256GB स्टोरेज 1,29,900 रूपये
512GB स्टोरेज 1,49,900 रूपये

iPhone 12 Pro Max

अब बात करते है इस फोन की। इस फोन में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन (2778×1284 पिक्सल) दिया गया है। यह फोन बी A14 बायोनिक चिप से लैस है। iPhone 12 Pro की तरह इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कंपनी ने इस फोन को भी 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है। इस फोन की बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी से 20 घंटे वीडियो कॉलिंग, 12 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग, 80 घंटे म्यूजिक सुन सकते हैं। यह फोन सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट के साथ आता है।

iPhone 12 Pro Max की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
128GB स्टोरेज 1,29,900 रूपये
256GB स्टोरेज 1,39,900 रूपये
512GB स्टोरेज 1,59,900 रूपये

iPhone 12 Mini

इस फोन में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले (2340×1080 पिक्सल) दिया गया है। यह फोन भी A14 बायोनिक चिप से लैस है। इस फोन में भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। आईफोन 12 और 12 मिनी में सिर्फ डिस्प्ले का फर्क है, बाकी सभी फीचर्स समान है।

iPhone 12 Mini की भारत में कीमत

वैरिएंट कीमत
64GB स्टोरेज 69,900 रूपये
128GB स्टोरेज 74,900 रूपये
256GB स्टोरेज 84,900 रूपये