Bombay High court dismissed the petition filed by Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh challenging the ED summons
File Pic

  • कहा-राजनीति नहीं, प्रशासन का करे सहयोग

Loading

मुंबई. मुंबई में सामान्य नागरिकों के लिए लोकल सेवा शुरु करने को लेकर गृहमंत्री अनिल देशमुख ने रेलवे के खिलाफ नाराजगी जतायी है. देशमुख ने कहा है कि रेलवे प्रशासन मुंबई में लोकल सेवा शुरु कर सहयोग करे.इस पर उसे राजनीति नहीं करनी  चाहिए. राज्य सरकार की तरफ से सामान्य नागरिकों की यात्रा को लेकर रेलवे को समय सारिणी भी दी गयी है.

कोरोना की वजह से पिछले 7 महीनों से मुंबई की लोकल सेवा सामान्य नागरिकों के लिए बंद है. जून माह से अत्यावश्यकसेवा के कर्मचारियों के लिए लोकल सेवा शुरू है. अब महिला और कुछ विशेष वर्ग के लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी गयी है. राज्य सरकार ने मुंबई की लोकल ट्रेनों में सामान्य नागरिकों को भी यात्रा सुविधा बहाल करने की तैयारी दिखाई है.

…तो लोगों की दिक्कतें कम हो जाएंगी

 4 दिनों पहले सरकार की तरफ से रेलवे को पत्र लिख कर सामान्य नागरिकों की यात्रा के लिए समय भी सुझाया गया है, लेकिन रेलवे ने सामान्य नागरिकों के लिए लोकल शुरु करने में कुछ दिक्कतें गिनाई है. जिस पर देशमुख ने रेलवे से सहयोग करने के लिए कहा है मुंबई. गृहमंत्री ने कहा है कि रेलवे ने सहयोग किया तो लोगों की दिक्कतें कम हो जाएंगी. इस संदर्भ में राजनीति नहीं सहयोग करने की जरुरत है.