mahada

  • 14 जनवरी से लिए जाएंगे आवेदन

Loading

मुंबई.  म्हाडा (MHADA) के नासिक हाऊसिंग एंड रीजनल डेवलपमेंट बोर्ड ने (Nashik Housing and Regional Development Board) (म्हाडा) ने अडगांव शिवारा (Adgaon shivara) के श्रीराम नगर-कोणार्क नगर (Shriram Nagar-Konark Nagar) में 49 मध्यम आय वाले फ्लैटों की लॉटरी (Lottery) निकालने जा रही है. जिसके लिए  14 जनवरी, 2021 से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. योग्य आवेदक इन फ्लैटों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन (application) भर सकते हैं. 

13 जनवरी, 2021 को फार्म मिलेगा और 14 जनवरी, 2021 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. प्राप्त आवेदनों के बाद म्हाडा 27 जनवरी, 2021 को  लॉटरी निकालेगी. मध्यम आय वर्ग के लिए, 60.36 वर्ग मीटर से 61.69 वर्ग मीटर कारपेट क्षेत्र वाले ये फ्लैट आवेदकों को 22 लाख 50 हजार रुपये से 22 लाख 90 हजार रुपये तक की कीमत के हैं. 

सभी फ्लैट 2 बेड रुम के

लॉटरी ड्रॉ में भाग लेने के लिए आवेदक की मासिक पारिवारिक आय 50,001 रुपए से 75,000 रुपए तक होनी चाहिए. सभी फ्लैट 2 बेड रुम के हैं.  इस ड्रा में शामिल फ्लैटों के आवंटन के बारे में विस्तृत नियम और शर्तें म्हाडा नासिक बोर्ड के कार्यालय में उपलब्ध होंगी. यह जानकारी नासिक बोर्ड की मुख्य अधिकारी मनीषा जायभाये ने दी है.