सीएसएमटी-कल्याण के बीच जल्द एसी लोकल !

  • रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

Loading

मुंबई. मुंबई में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कम होते मामलों के बीच सेंट्रल रेलवे (Central railway) के मेन लाइन उपनगरीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल रेलवे की मेन लाइन सीएसएमटी (Csmt) से कल्याण (kalyan) के बीच जल्द एसी लोकल  (AC Local) चलेगी। मध्य रेलवे के वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मेन लाइन पर एसी लोकल चलाने की मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है।

पश्चिम रेलवे पर एसी लोकल चलाई जा रही है। हालांकि पिछले वर्ष मध्य रेलवे के ठाणे-वाशी-पनवेल ट्रांसहार्बर मार्ग एसी लोकल शुरू की गई थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद उसे बंद कर दिया गया। बताया गया है कि मेन लाइन पर एसी लोकल चलाने के लिए सीआर ने रेलवे बोर्ड को प्रपोजल भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है। सेंट्रल रेलवे के मेन लाइन पर जल्द ही एसी लोकल को ट्रायल बेसिस पर चलाया जाएगा। मेन लाइन पर रोजाना 10 सर्विस चलाने की योजना बनाई गई है। पश्चिम रेलवे पर भी एसी लोकल की 10 फेरियां चल रहीं हैं।