Aapli Bus
File Photo

  • राकां ने दी चेतावनी

Loading

नागपुर. राकां गटनेता दुनेश्वर पेठे और प्रशांत पवार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मनपा के अतिरिक्त आयुक्त संजय निपाने से भेंट कर शुक्रवार से आपली बस शुरू नहीं करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अनलाक की प्रक्रिया सभी स्तरों पर शुरू हो गई और मिशन बिगेन अगेन में सिटी में मेट्रो भी शुरू हो चुकी है. शहर के आम जनता के आवाजाही का प्रमुख साधन आपली बस (सिटी बस) है लेकिन उसे अब तक शुरू नहीं किया गया है.

बस शुरू नहीं होने से श्रमजीवी नागरिकों की जेब पर आटो आदि का अधिक खर्च का भार पड़ रहा है. आधी से अधिक तनख्वा तो आने-जाने में खत्म हो रही है. आपली बस शुरू नहीं होने से आटो में भर-भर कर लोग जा रहे हैं क्योंकि उसमें सोशल डिस्टेंसिंग हो ही नहीं सकती. अगर बसें शुरू की गई तो उसका भी पालन किया जा सकता है.

पेठे व पवार ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को अगर बस शुरू नहीं की गई तो राकां तीव्र आंदोलन करेगी. शिष्टमंडल में श्रीकांत शिवणकर, अविनाश शेरेकर, रवि पराते, रियाल शेख, मुरु शेख, जय जवान जय किसान संगठन सचिव अरुण बनकर शामिल थे.