एक ही टेंडर पर 9 करोड़ की खरीदी

  • नगरसेवक बडगुजर ने की जांच की मांग

Loading

नाशिक. मनपा में किसी भी काम के लिए शासन के नियमों के अनुसार 2 लाख रुपए से अधिक रकम वाली खरीदी के लिए टेंडर निकालना जरूरी होता है. लेकिन ऐसा न करते हुए एक ही खरीदी टेंडर पर 9 करोड़ की खरीदी की गई, जिसमें से 217 काम आयुक्त के अधिकार के अंतर्गत किए गए.

यह मामला 24 सितंबर 2020 को हुई स्थायी समिति की बैठक में पेश किया गया. लेकिन उद्यान विभाग ने केवल 13 अगस्त 2019 से 26 मार्च 2020 तक जानकारी दी है. इस कालावधि में 217 कामों की फाइल उद्यान विभाग ने पिछले टेंडर के मंजूर दाम से मंजूर दी. इनमें 8.84 करोड़ के कामों के टुकड़े कर पूरा किया गया. यह मामला अधिक गंभीर है, इसलिए इसकी जांच करने की मांग नगरसेवक बडगुजर ने की है. मनपा को इतने तात्कालिक काम की जरूरत थी या नहीं? ऐसा प्रश्न करते हुए इस मामले की जांच करने की मांग बडगुजर ने की है.