अवैध कारोबार रोकने जिला स्तर पर स्थापित होगा नियंत्रण कक्ष

  • जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने दी जानकारी
  • जिलाधिकारी कार्यालय में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक

Loading

नाशिक. जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने कहा कि जिले के अवैध धंधे और गैरकानूनी प्रक्रिया पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग पुलिस के सहयोग से प्रभावी रूप से काम करेगा. इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. वे जिलाधिकारी कार्यालय के मध्यवर्ती कक्ष में कानून व व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.

इस समय पुलिस आयुक्त दीपक पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल, निवासी उप जिलाधिकारी भगवत डोईफोडे, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भरत कलसकर, आबकारी विभाग के विभागीय उपायुक्त अर्जुन ओहल, पुलिस उपाधीक्षक शर्मिष्टा वालावलकर, पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशाणदार, विजय खरात, अमोल तांबे, आबकारी विभाग के अधीक्षक डॉ. मनोहर अंचुले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी संजीव पडवल, जिला आपूर्ति अधिकारी अरविंद नरसिकर, जिला विधि अधिकारी हेमंत नागरे, वैधमापनशास्त्र निरीक्षक सुनील सांगले, जिला खणिकर्म अधिकारी आनंद पाटिल, उप वनसंरक्षक तुषार चव्हाण, परिवहन महामंडल, नाशिक के विभागीय नियंत्रक नितीन मैंद, अनाज व औषधि निरीक्षक चंद्रकांत मोरे आदि अधिकारी उपस्थित थे.

मांढरे ने आगे कहा कि अवैध कारोबार को नियंत्रित करने और उस पर कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक विभाग के पास स्वतंत्र कानूनी प्रस्ताव तैयार है. इसके अनुसार संबंधित विषय को लेकर कार्रवाई करने की प्राथमिक जिम्मेदारी उसी विभाग की होगी, आवश्यकता होने पर पुलिस प्रशासन की मदद ली जाएगी. साथ ही संबंधित सभी विभाग का एकत्रित रूप से नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया जाएगा. इसके चलते कार्रवाई को लेकर सबको जानकारी मिलेगी. 

बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

पुलिस आयुक्त पाण्डेय ने कहा कि अवैध कारोबार पर नियंत्रण रखना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी है. इसमें बाधा निर्माण होने पर पुलिस की मदद मिलेगी. पुलिस अधीक्षक पाटिल ने कहा कि संबंधित विभाग के माध्यम से अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पहले नियोजनात्मक कार्रवाई होगी. इस दौरान खणिकर्म विभाग, अन्न, नागरी आपूर्ति, अन्न औषधि प्रशासन, आबकारी, प्रादेशिक परिवहन विभाग, कृषि विभाग आदि के माध्यम से अवैध कारोबार को रोकने के लिए संभावित कार्रवाई की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दी.