स्मार्ट योजनाओं का लाभ लें किसान

  • प्याज फसल किसान प्रशिक्षण का आयोजन

Loading

मालेगांव. सटाणा के तहसील कृषि अधिकारी एस। एस। पवार ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ग्राम कृषि विकास व परिवर्तन योजना (स्मार्ट योजना) में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर अंतिम तारीख है। इसलिए तहसील के किसान उत्पादक कंपनी सहित किसान गट इस योजना का लाभ लें। वे ‘विकेल ते पिकेल’ इस संकल्पना पर आधारित ताहाराबाद में आयोजित प्याज फसल किसान प्रशिक्षण को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर सरपंच सीताराम सालवे, उपसरपंच कांकरीया, प्याज संशोधन केंद्र के तुषार आमरे, खेत जमीन मिमांसा लैब के शास्त्रज्ञ रामदास पाटिल, मंडल कृषि अधिकारी एन. पी. भोये, कृषि पर्यवेक्षक पवार, आहेर, कृषि सहायक जे. आर. पाटिल, पवार, चौरे, मोगरे, पाथरे, चौधरी, सावंत, प्रितेश भामरे, सोसाइटी के चेयरमैंन महाजन, श्री स्वामी समर्थ किसान उत्पादक गट के अध्यक्ष योगेश सालवे, जयंवत सालवे, संदीप कासारे, कसमादे एफ.पी.ओ. के संचालक सुरेश पवार, सुगी एफ.पी.ओ., अंतापुर के संचालक अनिकेत सोनवणे, अफाट इंडिया, ताहराबाद के संचालक सचिन पाटिल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कृषि सहायक जे. आर. पाटिल ने किया।