छह लाख के मादक पदार्थ समेत एक गिरफ्तार

Loading

धुलिया. गांजा बिक्री का अवैध कारोबार जिले में चरम सीमा पर है प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक की कड़ी भूमिका के कारण लगातार गांजा पकड़ा जा रहा है. पुलिस ने सक्रिय होकर  लगातार मादक पदार्थ गांजे के तस्कर और विक्रेताओं पर दबिश डालकर लाखों रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया है, इसी क्रम में सोमवार को शिरपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में  एक  गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके आवास पर छापा मारकर 6 लाख 38 हजार रुपये का मादक पदार्थ क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह थाना प्रभारी निरीक्षक क्राइम ब्रांच शिवाजीराव बुध्वंत को ख़ुफ़िया सूत्रों से  सूचना मिली कि शिरपुर तहसील के मोहिदा ग्राम में मादक पदार्थ गांजे की बिक्री करने के लिए  नाना सिंह चामरिया पावरा

ने उसके आवास में गैर कानूनी तरीके से भंडारण कर रखा है. मुखबिरी पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसके आवास पर छापामार कार्रवाई कर 6 लाख 38 हजार रुपये का गांजा जब्त किया है. पुलिस ने भंडारण के आरोप में के आरोप में नाना सिंह चामरिया पावरा को गिरफ्तार किया है. इस दबिश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित अपर पुलिस अधीक्षक राजू भुजबल क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर शिवाजी राव बुध्वंत के निर्देशन में पुलिस सब इंस्पेक्टर हनुमंत उगले हेड कांस्टेबल रफ़ीक पठान, श्रीकांत पाटिल, गोलू बेसाने, कुणाल पान पाटिल गौतम सपकाले आदि ने अंजाम दिया है.