Covid Care Center
File

    Loading

    नाशिक. नाशिक जिला परिषद (Nashik Zila Parishad) के स्थायी समिति (Standing Committee) की ऑनलाइन बैठक (Online Meeting) बालासाहब क्षीरसागर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाजपा गटनेता डॉ. आत्माराम कुंभार्डे ने जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत होने वाले सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) शुरू करने की मांग की। उनकी मांग का सभी सदस्यों ने समर्थन किया। 

    जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल आहेर ने कहा कि अन्य बीमारी के मरीजों को ध्यान में रखते हुए कम से कम 50 प्रतिशत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड सेंटर शुरू किया जाएगा।  जिला परिषद अध्यक्ष बालासाहब क्षीरसागर ने सीईओ से चर्चा कर निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

    ऑक्सीजन के अभाव में मृतकों का बढ़ा आंकड़ा

    डॉ. कुंभार्डे ने ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की दाहकता अधिक होने की बात पर चर्चा करते हुए बताया कि मरीजों को बेड न मिलने के साथ ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत का प्रतिशत अधिक हुआ है। ऐसे में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की सौदेबाजी हो रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू किया गया तो एक हजार बेड उपलब्ध हो सकते हैं, इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड सेंटर शुरू किया जाए।

     गैस टैंक के साथ सिलेंडर की रहे व्यवस्था

    जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कपिल आहेर ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड सेंटर करने पर नॉन कोरोना मरीजों को उपचार नहीं कर सकते, इसलिए 50 प्रतिशत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड सेंटर करने की बात की। इस पर डॉ. कुभांर्डे ने प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को एक गैस टैंक व 10 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात कही। जिला परिषद के अध्यक्ष बालासाहब क्षीरसागर ने कहा ने कहा कि इस बारे में सीईओ से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

    बैठक में मौजूद रहे अधिकारी, कर्मचारी

    बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शिंदे, सभापति संजय बनकर, अश्विनी आहेर, सुरेखा दराडे, सुशीला मेंगाल, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी महेश बच्छाव, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद पिंगले, रवींद्र परदेशी, स्थायी समिति सदस्य डॉ. आत्माराम कुंभार्डे, महेंद्र कुमार काले, भास्कर गावित, सविता पवार, छाया गोतरणे आदि उपस्थित रहे।