ईंधन दर वृद्धि के खिलाफ जनता में नाराजगी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन

Loading

नाशिक. मध्य नाशिक ब्लॉक कांग्रेस की ओर से ईंधन दर वृद्धि के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया. आंदोलनकर्ताओं ने बताया कि पेट्रोल व डीजल की दरों में व्यापक वृद्धि होने के कारण आम जनता का जीना बेहाल हो गया है. कोरोना विषाणु के प्रादुर्भाव से देश में तालाबंदी लागू की गई है.परिणामस्वरूप उद्योग, व्यवसाय दुकानें मॉल्स बंद हैं, जिसका परिणाम आम नागरिकों की आय पर हुआ है. नागरिकों को नियमित जरूरतों को पूर्ण करना मुश्किल हुआ है. इस स्थिति में केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देना जरूरी था, लेकिन केंद्र सरकार केवल मुनाफाखोरी के बारे में सोच रही है. 

केवल मुनाफा पर सरकार का ध्यान

जनता के हित में निर्णय लेना सरकार को संभव नहीं हो रहा है. हेमलता पाटील ने इस सरकार को असंवेदनशील सरकार बताते हुए कहा कि यह वही नेता है, जो कांग्रेस के खिलाफ ईंधन दर वृद्धि को लेकर आंदोलन करते हुए सरकार में बैठे हैं. आंदोलन में निलेश खैरे, सुरेश मारू, स्वप्नील पाटील, रौफ कोकणी, आकाश घोलप, अण्णा मोरे, जावेद शेख, गुड्डी आपा, प्रवीण काटे, फारूक कुरेशी, प्रमोद धोंगडे, सुरज कांबले, इसाक कुरेशी, कैलास महाले, वैभव शेलार, संतोष हिवाले, ज्ञानेश जंत्रे, संजय पवार, राजेंद्र महाले, नंदकुमार येवलेकर, सलमान काजी, आनंद चव्हाण, योगेश खैरे, कल्पेश केदार, संजय बाबरीया आदि शामिल हुए.