कोरोना से महिला की मौत,  शहर में मची खलबली

Loading

अभी तक कोरोना से मुक्त रहा शहर

मनमाड़. विगत सवा दो माह से कोरोना से मुक्त रहे नांदगांव शहर में भी केवल कोरोना की एंट्री ही नहीं हुयी, बल्कि कोरोना ने एक महिला की जान भी ली है, जिसके कारण शहर में खलबली मच गयी है. इस समय नांदगांव में कोरोना संक्रमण के 8 मरीज हो गए हैं. कोरोना की एंट्री होने के बाद पालिका प्रशासन द्वारा शहर के कई इलाके सील कर दिए गए हैं, वहीं लॉक डाउन को और भी सख्त कर दिया गया है. उधर मनमाड शहर में भी कोरोना की दोबारा आगमन होने के कारण लोगों में डर एवं दहशत का माहौल  है. नांदगांव शहर मालेगांव, मनमाड, येवला के बीच बसा हुआ है. इन तीनों शहरों में कोरोना के मरीज पाए जाने के बावजूद नांदगांव कोरोना से अछूता था लेकिन अचानक यहां कोरोना की एंट्री हुयी और देखते ही देखते कोरोना वायरस की चपेट में 8 लोग आ गए, जिसमें से एक 62 वर्षीय महिला की मौत हो गयी.

इलाकों को किया गया सील

अचानक घटी इस घटना से पालिका प्रशासन सकते में आ गया और जिन इलाकों में मरीज पाए गए, उन सभी इलाकों को सील कर दिया गया. उधर मनमाड शहर में 2 मई को कोरोना का मरीज पाया गया था. उसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी थी. सभी को इलाज के लिए नाशिक भेजा गया था, जिसमें से 6 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए. अन्य 4 की हालत भी अच्छी है और वे भी जल्द ही ठीक होकर घर लौटने की स्थिति में हैं.सभी मरीज ठीक होने की खबर से शहर के लोगों को राहत मिली थी लेकिन उनकी यह ख़ुशी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी. शहर के विभिन्न तीन इलाकों में तीन मरीज पाये जाने से शहर में दोबारा डर एवं खौफ का माहौल उत्पन्न हो गया है.