Congress scams in recruits in every department: Sonowal

    Loading

    गुवाहाटी. असम (Assam) के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal) ने विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में भाजपा नीत गठबंधन (BJP) को स्पष्ट जनादेश देने के लिए समाज के सभी तबके के लोगों को धन्यवाद दिया है। बराक और ब्रह्मपुत्र घाटी तथा राज्य के अन्य हिस्से के लोगों का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा कि चार प्रमुख क्षेत्रों में उनके अच्छे काम के कारण लोगों ने उनमें विश्वास जताया।

    बयान में कहा गया है कि ये प्रमुख क्षेत्र हैं — “भाजपा नीत सरकार द्वारा राज्य के हर हिस्से में कराए गए विकास कार्य, भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लड़ाई, शांति एवं सौहार्द को मजबूत करने की पहल और असम के लोगों की पहचान एवं अस्मिता की रक्षा करना।”

    भगवा दल ने 126 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अकेले 60 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि इसके सहयोगी दलों असम गण परिषद् ने नौ सीटों पर और यूनाईटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटों पर जीत दर्ज की। 

    असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए चुनाव के परिणाम इस प्रकार हैं  

    भारतीय जनता पार्टी – 60

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – 29

    ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट – 16

    असम गण परिषद – 9

    यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल – 6

    बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट – 4

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) – 1

    निर्दलीय – 1