1/10
कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश हांगकांग में हुआ था। हालाँकि 14 साल की उम्र में कटरीना अपने परिवार के साथ 'हवाई' चली गयी थी, इसके बाद वह लंदन और उसके बाद मुंबई आ गईं।
कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को ब्रिटिश हांगकांग में हुआ था। हालाँकि 14 साल की उम्र में कटरीना अपने परिवार के साथ 'हवाई' चली गयी थी, इसके बाद वह लंदन और उसके बाद मुंबई आ गईं।
2/10
कटरीना कुल सात भाई बहन है। कटरीना की मां अलग-अलग देशों में भ्रमण करने के बाद आखिरकार कुछ साल पहले चेन्नई में बस गईं।
कटरीना कुल सात भाई बहन है। कटरीना की मां अलग-अलग देशों में भ्रमण करने के बाद आखिरकार कुछ साल पहले चेन्नई में बस गईं।
3/10
कटरीना ने 14 साल की उम्र में  मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद साल 2003 में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने कटरीना को एक फैशन शो के दौरान देखा। इसके बाद उन्होंने कटरीना को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बूम' में कास्ट कर लिया।
कटरीना ने 14 साल की उम्र में  मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद साल 2003 में डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने कटरीना को एक फैशन शो के दौरान देखा। इसके बाद उन्होंने कटरीना को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बूम' में कास्ट कर लिया।
4/10
 कटरीना का असली नाम कटरीना टॉरकेटी है। कटरीना कैफ के पिता का नाम मोहम्मद कैफ था। लेकिन, फिल्म बूम के दौरान डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने कटरीना को टॉरकेटी की जगह कैफ लिखने की सलाहदी। कटरीना भी उनकी सलाह मानकर अपने नाम के आगे कैफ लगाना शुरू कर दिया।  
कटरीना का असली नाम कटरीना टॉरकेटी है। कटरीना कैफ के पिता का नाम मोहम्मद कैफ था। लेकिन, फिल्म बूम के दौरान डायरेक्टर कायजाद गुस्ताद ने कटरीना को टॉरकेटी की जगह कैफ लिखने की सलाहदी। कटरीना भी उनकी सलाह मानकर अपने नाम के आगे कैफ लगाना शुरू कर दिया।  
5/10
फिल्म 'बूम' के बाद  तेलुगु और मलयालम फिल्में भी की। साउथ की फिल्म 'मल्लेश्वरी' के लिए कैटरीना कैफ को 70 लाख रुपये दिए गए थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बाद में कटरीना को 'सरकार' फिल्म में 'पूजा' का किरदार मिला।
फिल्म 'बूम' के बाद  तेलुगु और मलयालम फिल्में भी की। साउथ की फिल्म 'मल्लेश्वरी' के लिए कैटरीना कैफ को 70 लाख रुपये दिए गए थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बाद में कटरीना को 'सरकार' फिल्म में 'पूजा' का किरदार मिला।
6/10
सलमान खान ने साल 2004 में कटरीना कैफ को फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में चांस दिया।
सलमान खान ने साल 2004 में कटरीना कैफ को फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में चांस दिया।
7/10
कटरीना कैफ को 2005 में 'लैक्मे इंडिया फैशन वीक ' का 'फेस ऑफ द ईयर' घोषित किया गया था।
कटरीना कैफ को 2005 में 'लैक्मे इंडिया फैशन वीक ' का 'फेस ऑफ द ईयर' घोषित किया गया था।
8/10
 कटरीना कैफ का नाम कई एक्टर्स से के साथ जोड़ा गया। सलमान खान के बाद कटरीना रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप थी। लेकिन, कुछ सालों बद्द कटरीना और रणबीर अलग हो गए।
कटरीना कैफ का नाम कई एक्टर्स से के साथ जोड़ा गया। सलमान खान के बाद कटरीना रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप थी। लेकिन, कुछ सालों बद्द कटरीना और रणबीर अलग हो गए।
9/10
कटरीना ने अपने फ़िल्मी करियर में कई फ़िल्मो में बेहतरीन काम किया हैं। कटरीना ने सलमान खान , आमिर खान, शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन जैसे कई एक्टर्स संग काम किया है।
कटरीना ने अपने फ़िल्मी करियर में कई फ़िल्मो में बेहतरीन काम किया हैं। कटरीना ने सलमान खान , आमिर खान, शाहरुख़ खान, ऋतिक रोशन जैसे कई एक्टर्स संग काम किया है।
10/10
कटरीना अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं। कटरीना ने इससे पहले अक्षय के साथ 'सिंह इस किंग','हमको दीवाना कर गए','ब्लू','नमस्ते लंदन','तीस मार खान', 'वेलकम', 'दे दना दन', जैसी फिल्मों में काम किया हैं।  
कटरीना अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं। कटरीना ने इससे पहले अक्षय के साथ 'सिंह इस किंग','हमको दीवाना कर गए','ब्लू','नमस्ते लंदन','तीस मार खान', 'वेलकम', 'दे दना दन', जैसी फिल्मों में काम किया हैं।