1/6

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म 'गहराइयां' (Gheriyaan) के प्रमोशन में काफी बिजी है। इस फिल्म में अदाकारा, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में फिल्म प्रमोशन के दौरान दीपिका का हटके अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। हाल ही में 'गहराइयां' प्रमोशन के समय दीपिका डेनिम बॉडीसूट में दिखाई दी। आउटफिट में पैंट कम पहनी हुई है और बॉडीसूट का हाई कट नजर आ रहा है। उनका फैशन स्टेटमेंट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया था। वैसे आपको बता दें, दीपिका पादुकोण ने अपना ये लुक गायिका बियॉन्से नॉलेस से कॉपी लिया हुआ है। देखें तस्वीरें-
2/6

Beyonce ने कट-आउट पैंट के साथ स्टाइल किया हुआ है।
3/6

दीपिका पादुकोण ने प्रमोशन पर डेनिम लुक से धूम मचा दी।
4/6

गायिका ने अपने रोडियो संग्रह के हिस्से के रूप में पिछले अगस्त में लुक को कैरी किया था।
5/6

6/6
