अनार को मिला 625 रुपए का भाव

Loading

सांगली. बाजार समिति में बुधवार को अनार प्रति किलों 625 रुपए की रिकॉर्ड भाव से बेचे गए. निर्यात बंद होने के पहली बार अनार को इतनी भारी कीमत मिलने से किसानों में हर्ष व्याप्त है. इस ख़ुशी के मौके पर सांगली की आटपाडी बाजार परिसर में किसानों ने पटाखों की आतिशबाजी कर आनंद मनाया. बाजार समिति के सभापति भाऊसाहेब गायकवाड़ ने बताया कि अतिवृष्टि में 90 फीसदी बगान का नुकसान हुआ है. इसलिए अनार की आवक कम हुई है. दिवाली की वजह से इसकी मांग काफी अधिक थी.  व्यापारियों में स्पर्धा की वजह से कीमत बढ़ गई.

आटपाडी बाजार समिति के परिसर में हर दिन अनार का सौदा होता है. मंगलमूर्ति फ्रूट सप्लायर्स के पंडरीनाथ नागने के अनार के सौदा में पांडुरंग दत्तात्रय गायकवाड़ (चोपड़ी, तहसील सांगोला, जिला सोलापुर) नामक किसान के अनार को 625 रुपए प्रति किलो का दर मिला. इसके अलावा नामदेव बंडगर (अनकढाल) के अनार को 425 रुपए, सिद्धनाथ लक्ष्मण यमगर के अनार को 400 रुपए, मंसूर इनाम शेख (बलवडी) के अनार को 525 रुपए प्रति किलो का भाव मिला. निर्यात बंद होने के बाद अनार को इतना भाव पहली बार मिला है. इससे किसानों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.