Pride की जगह Bride, समर्थकों के उत्साह में स्टालिन की फजीहत

Loading

चेन्नई: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए सभी पार्टियां प्रचार में लग गई हैं। समर्थक अपने नेता की वाहवाही के लिए बैनर पोस्टर लगा रहे हैं।  इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अपने समर्थकों के चलते फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।  समर्थकों ने स्टालिन के सम्मान में पोस्टर लगाया था, लेकिन उनसे ऐसी गलती हो गई जिसे पढ़कर स्टालिन भी शर्म से पानी-पानी हो जाएं। 

दरअसल, समर्थक उन्हें  ‘Pride of Tamil Nadu’ (तमिलनाडु का गर्व) बताना चाहते थे, लेकिन पोस्टर पर Pride की जगह Bride छप गया।  समर्थकों ने इस गलती पर ध्यान दिए बिना पोस्टर को चेन्नई में सड़क किनारे लगा दिया।  लोगों की नजर जैसे ही इस पर पड़ी, यह चर्चा का मुद्दा बन गया। 

यह पहला मामला नहीं है जब डीएमके द्वारा लगाए गए पोस्टर में बड़ी गलती हुई हो। चंद दिनों पहले तमिलनाडु सरकार में एक मंत्री ने इसरो का नया लॉन्च कॉम्प्लेक्स तमिलनाडु में खुलने को लेकर पोस्टर लगाया था। पोस्टर लगाने का मकसद इसका श्रेय लेना था, लेकिन जिस रॉकेट को पोस्टर पर दिखाया गया उस पर चीन का झंडा लगा था।  इसके चलते डीएमके को खूब फजीहत झेलनी पड़ी थी।