BJP ने ढाया कहर, टिकट से वंचित रहे उत्पल पर्रिकर

    Loading

    पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘‘निशानेबाज, कहते हैं बाप से बेटा सवाई, लेकिन गोवा में बीजेपी ने मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को कर दिया हवा-हवाई! गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में रक्षा मंत्री रह चुके मनोहर पर्रिकर के बेटे को विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट न देना बीजेपी की कितनी बड़ी निर्ममता है!’’

    हमने कहा, ‘‘बीजेपी की खासियत है कि वह कांग्रेस और सपा के समान परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती. वहां काबिलियत या योग्यता देखी जाती है. बीजेपी को न खानदान की चिंता है, न पानदान की!’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, यह मत भूलिए कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई में ऊंची पोजीशन पर हैं.’’

    हमने कहा, ‘‘जहां तक पर्रिकर के बेटे की बात है, पार्टी को पणजी के परिणामों की चिंता है. वहां बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक अतनासियो मोंटेसेरेट को ही टिकट दिया है. गोवा के चुनाव में बीजेपी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस सब पर भारी हैं. उन्होंने सोचा होगा कि मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल वहां नहीं हो पाएंगे सफल!’’

    पड़ोसी ने कहा, ‘‘निशानेबाज, जहां एक रास्ता बंद हो जाता है तो कई नए रास्ते खुल जाते हैं. बंगाल के मशहूर अभिनेता थे उत्पल दत्त, इसलिए गोवा चुनाव में किस्मत आजमा रही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी इस नाम का बंगाली कनेक्शन देखते हुए उत्पल पर्रिकर को प्रत्याशी बना सकती है.’’

    हमने कहा, ‘‘उसकी फिक्र मत कीजिए. अरविंद केजरीवाल की पार्टी ‘आप’ ने उत्पल पर्रिकर को अपनी ओर से उम्मीदवारी का ऑफर दिया है. वैसे गोवा की राजनीति और पारे की छिटकने वाली गोली में कोई फर्क नहीं है. वहां चुनाव नतीजे आने के बाद सत्ता हासिल करने के लिए बेमेल गठबंधन बन जाता है. उत्पल को देखना चाहिए कि आगे कैसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं. वे निर्दलीय के रूप में भी जीते तो बारगेनिंग कर सत्ता से चिपक सकते हैं.’’