Coronavirus Outbreak: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने राष्ट्रीय अंपायर पैनल की संख्या घटायी

Loading

मेलबर्न. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को फैसला किया कि कोविड-19 महामारी के चलते हुए वित्तीय नुकसान से निपटने के लिये कटौती करने के कदमों के तहत वह आगामी सत्र के लिये 12 सदस्यीय राष्ट्रीय पैनल में रिटायर्ड अंपायर साइमन फ्राई और जॉन वार्ड की जगह नहीं भरेगा। साइमन और जॉन इस साल के शुरू में रिटायर हुए थे।

सीए उनकी जगह किसी को शामिल नहीं कर रहा है जिसका मतलब है कि पैनल घटकर 10 अंपायरों का हो जायेगा। इसका मतलब है कि इन अंपायरों को पिछले सत्र से ज्यादा मैचों में अंपायरिंग करनी होगी। अप्रैल में सीनियर अंपायरों से खर्च कम करने के तरीके ढूंढने के लिये कहा गया था और उन्होंने संचालन संस्था से अपने समझौते पत्र को बदलने पर सहमति जतायी थी। सीए के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने अंपायरों का शुक्रिया करते हुए कहा कि संख्या कम करने का फैसला आपसी रजामंदी से हुआ। (एजेंसी)