
मेलबर्न. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लगता है कि रविवार को यहां दूसरे टेस्ट (Second Test) में भारतीय टीम (Indian Team) के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच 104 रन की नाबाद साझेदारी आस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है।
भारत (India) ने दूसरे दिन पांच विकेट पर 277 रन बनाकर 82 रन की बढ़त हासिल कर ली है जिसमें रहाणे 104 और जडेजा 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिये नाबाद 104 रन की साझेदारी ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकती है।
…with good field placements.
.@RealShubmanGill got off to a good start on debut with some good shots and looked comfortable at the crease. @ajinkyarahane88 and @imjadeja have stitched a very crucial partnership which may just take the game away from Australia.— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 27, 2020
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “शुभमन गिल ने पदार्पण में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अच्छी शुरूआत की और वह क्रीज पर भी सहज दिखा। अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने बहुत महत्वपूर्ण साझेदारी निभा ली है जो आस्ट्रेलिया से मैच छीन सकती है।”
Last but not least, fantastic knock by @ajinkyarahane88 who not only looked solid in his defense but was also looking to play attacking shots. He kept the momentum going really well. 👏🏻 #AUSvIND
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 27, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेली, जो सिर्फ अपने डिफेंस में ही मजबूत नहीं दिखे बल्कि वह आक्रामक शाट लगाने का भी प्रयास कर रहे थे। उसने अच्छी लय बनाये रखी। ’’
भारतीय गेंदबाजों ने शनिवार को शुरूआती दिन आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर समेट दिया और तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन के लिये गेंदबाजों की तारीफ की।
2 good days for India in the 2nd Test. @Jaspritbumrah93, @ashwinravi99 & Mohammed Siraj bowled really well and continued to keep the pressure on to restrict Australia to a low total.
Well done by the stand-in captain Ajinkya, who made some real smart bowling changes coupled…— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 27, 2020
उन्होंने लिखा, ‘‘दूसरे टेस्ट में भारत के दो अच्छे दिन। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने सचमुच अच्छी गेंदबाजी कर दबाव बनाये रखा और आस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोक दिया। ’’
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य ने शानदार काम किया और वास्तव में गेंदबाजी में कुछ स्मार्ट बदलाव किये जिसमें अच्छी तरह से क्षेत्ररक्षकों को सजाना भी शामिल है। ’’