ind vs sa 4th t20 dinesh-karthik-oldest-india-cricketer-to-score-fifty-in-t20-breaks mahendra singh dhoni-record-vs-south-africa
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Wicket-keeper Batter) ने आज से करीब 16 साला पहले 2006 में T2OI डेब्यू किया था। T20I का इतिहास बताता है कि 16 साल बाद बीते शुक्रवार, 17 जून को राजकोट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उनके बल्ले से पहली हाफ सेंचुरी निकली। इस मैच में उन्होंने जिम्मेदारी वाली पार्टी खेली, जिसे भारत को जरूरत थी।

    आपको याद दिला दें कि हालांकि, दिनेश कार्तिक ने साल 2004 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख लिया था, लेकिन 2 साल बाद उन्होंने अपने करियर का पहला T20I Match खेला था। संयोग देखिए कि साल 2006 में 1 दिसंबर को उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच से ही T20I Cricket में डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी ज़िंदगी में कई उतार चढ़ाव आए।

     

    दिनेश कार्तिक ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में 36 मैच खेले, जिसमें कुल मिलाकर उन्होंने 491 रन बनाए। उन्होंने अब तक 26 टेस्ट मैच और 94 वनडे इंटरनेशनल भी खेले हैं।

    16 साल बाद बल्ला बोला हाफ सेंचुरी

    दिनेश कार्तिक ने 2006 में T20I में कदम रखा था। वे टीम इंडिया के मौजूदा समय में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। SA vs IND T20I Series, 2022 के शुरूआती मैचों में उनका बल्ला ठीक से नहीं बोल पाया, लेकिन राजकोट में खेले गए सीरीज के चौथे मुकाबले में कठिन समय में बढ़िया तरीके से पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अपनी भूमिका अदा की। इस मुकाबले में उन्होंने अपने T20I Cricket करियर की पहली हाफ सेंचुरी ठोकी। उन्होंने 27 गेंदों में 55 रन बनाए, जिसमें 9 जानदार चौके और 2 शानदार छक्के भी शामिल रहे। 16 साल बाद उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी निकली।