England Vs Pakistan Test Series

    Loading

    – विनय कुमार

    ICC T20 World Cup, 2022 (Australia) के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को धूल।चटाकर चैंपियन बनने वाली इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने (Pakistan vs England Test Series, 2022) पाकिस्तान के दौरे पर है। इंग्लैंड की टीम करीब 17 साल बाद पाकिस्तान के मैदानों में टेस्ट सीरीज खेलेगी। आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर दुनिया के कई देशों ने पाकिस्तान जाने से तौबा किया हुआ है।

    गौरतलब है कि इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच अगले गुरूवार, 1 दिसंबर से 5 दिसंबर, 2022 के बीच रावलपिंडी में (Pakistan vs England 1st Test Match, 2022 Rawalpindi) खेला जाएगा। 

    Pakistan के लिए यह Test Series है बड़ा महत्वपूर्ण

    3 मैचों की यह टेस्ट सीरीज ICC World Test Championship, 2021-23 का हिस्सा है, जो पाकिस्तान के लिए बड़ा जरूरी है। क्योंकि, फिलहाल इस विशेष चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान 5वें पायदान पर है। और, प्रदर्शन बढ़िया रहा, तो इसमें भी उसके फाइनल में पहुंचने का रास्ता होगा। जबकि, इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो चुकी है।

    Pakistan vs England Test Series का शेड्यूल

    1. पहला टेस्ट मैच : रावलपिंडी में, 1 दिसंबर से 5 दिसंबर, 2022

    2. दूसरा मैच : मुल्तान में, 9 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022

    3. तीसरा मैच : कराची में, 17 दिसंबर से 21 दिसंबर, 2022

    दोनों देशों की टेस्ट टीम

    पाकिस्तान (Pakistan)

    बाबर आजम (Babar Azam Captain), मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शान मसूद, सऊद शकील, सलमान आगा, नसीम शाह, नौमान अली, अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, जाहिद महमूद, मोहम्मद नवाज, अजहर अली, मोहम्मद अली।

    इंग्लैंड (England) 

    बेन स्टोक्स (Ben Stokes Captain), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स, विल जैक, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड, रेहान अहमद।