ashes-david-warners-advice-to-hapless-england-prepare-on-synthos-practice-against-bounce

आस्ट्रेलिया ने 12 दिन के भीतर तीन टेस्ट जीतकर एशेज श्रृंखला में 3 . 0 की विजयी बढत बना ली है।

    Loading

    मेलबर्न, एशेज श्रृंखला (Ashes Series) जीत चुकी आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हार से बेजार इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया की अतिरिक्त उछालभरी पिचों के अनुकूल ढलने के लिये कृत्रिम विकेटों पर अभ्यास की सलाह दी है। आस्ट्रेलिया ने 12 दिन के भीतर तीन टेस्ट जीतकर एशेज श्रृंखला में 3 . 0 की विजयी बढत बना ली है।

    वॉर्नर (David Warner) ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी के नजरिये से देखें तो उछाल एक बड़ा कारण रहा है। आस्ट्रेलिया में पले बढे होने के कारण हमारे लिये इन पिचों पर खेलना इंग्लैंड की तुलना में अलग है।” उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इंग्लैंड टीम को सलाह दूंगा कि वे कृत्रिम पिचों पर अभ्यास करे ताकि इस अतिरिक्त उछाल से निपट सकें।”

    वॉर्नर ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहले तीन टेस्ट में शॉर्टपिच गेंद डालकर गलती की क्योंकि आस्ट्रेलियाई पिचों पर यह रणनीति कारगर साबित नहीं होती । (एजेंसी)