Different style of MS Dhoni, M. A. Chidambaram Stadium prepared by his own hands for the fans, you will also be happy after watching the video

Loading

-विनय कुमार

सोमवार, 3 अप्रैल को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में CSK vs LSG मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करे हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में  7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और LSG को जीत के लिए 218 रन का टारगेट दिया। इस दौरान CSK के कप्तान एमएस धोनी ने 3 गेंदों में 2 लगातार छक्के ठोके और 12 रन बनाकर आईपीएल में इतिहास रच दिया। अब उनके खाते में 5004 रन हो गए हैं। अब वे 5 हजार रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज़ बन गए हैं।

IPLमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज़

विराट कोहली (RCB): 6706*

शिखर धवन (PBKS): 6284*

डेविड वार्नर (DC): 5937*

रोहित शर्मा (MI): 5880*

सुरेश रैना (CSK): 5528

एबी डिविलियर्स (R B): 5162

एमएस धोनी (CSK): 5004*

क्रिस गेल (PBKS): 4965

रॉबिन उथप्पा (CSK): 4952

दिनेश कार्तिक (RCB): 4376*