Kieron Pollard
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ ऑल-राउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन कई देशों की T20 League में उनका जलवा जारी है। इन दोनों वे इंग्लैंड में ‘ The Hundred’ में भूचाल लाए हुए हैं। ‘The Hundred’ में पोलार्ड ‘London Spirit’ टीम की तरफ़ से खेल रहे हैं।

    गौरतलब है कि बीते सोमवार, 8 अगस्त को ‘The Hundred Cricket Tournament’ में खेले गए मैच में Manchester Originals vs London Spirit’ मुकाबले में उन्होंने आतिशी पारी खेली और सब देखते रह गए। उन्होंने 11 गेंदों में 1 चौका और 4 छक्के की मदद से कुल 34 रन बनाए। पोलार्ड की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ‘London Spirit’ ने 100 गेंदों में 6 विकेट पर 160 रन बनाए और ‘Manchester Originals’ को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट दिया।

    लेकिन, इस टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी ‘Manchester Originals’ पूरा खेल नहीं पाई। 2 गेंद शेष रहते, यानी 98 गेंद पर 108 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। इस मुकाबले में ‘London Spirits’ की 52 रनों से जीत हुई।

    Kieron Pollard की नई मिसाल

    कायरन पोलार्ड (Kieron Polard) ने T20 Cricket में एक नया कीर्तिमान बनाया है। पोलार्ड क्रिक्रेट के इस फॉर्मेट में 600 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। गौरतलब है कि पोलार्ड क्रिकेट की दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 600 T20 मैच खेले हैं। इस मामले में दूसरे पायदान पर वेस्ट इंडीज़ के ही ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) हैं, जिन्होंने अब तक कुल 543 T20 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर 472 मैचों की साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक (Shoaib Malik), चौथे नंबर पर क्रिस गेल (Chris Gayle) हैं, जिन्होंने अब तक कुल 463 T20 मैच खेले हैं। एक और खास बात है कि कायरन पोलार्ड T20 Cricket में सबसे पी 300, 400, 500 और अब 600 मैचों के आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी हैं। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि bसाउथ अफ्रीका के एल्बी मोर्कल (Albi Morkel) T20 Cricket में सबसे पहले 100 और 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी थे।

    कायरन पोलार्ड ने अब तक खेले कुल 600 T20 मैचों में कुल 11723 रन बनाए हैं और सिलसिला जारी है। उन्होंने एक सेंचुरी भी ठोकी हैं। ऑल-राउंड प्रदर्शन करते हुए इस दरम्यान उन्होंने T20 Cricket में कुल 309 विकेट भी झटके हैं।