Deepak Hooda

    Loading

    -विनय कुमार

    इस महीने की शुरुआत में वेस्ट इंडीज (IND vs WI ODI, 2022) के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अंतरराष्ट्रीय T20 Cricket में भी आज डेब्यू किया। श्रीलंका के खिलाफ 3 T20 International सीरीज के पहले मैच में आज दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। दीपक हुड्डा इससे पहले दो मौकों पर टीम इंडिया की T20 सेट अप से नहीं जुड़ पाए थे, लेकिन किस्मत के धनी हुड्डा ने आज T20 इंटरनेशनल में भी कदम रखा। आज पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट दिया।

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) ने 44 रन बनाए। उनके साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 89 रन बनाए। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer not out) ने 57 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja not out) ने 3 रन बनाए. 

    अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं हुड्डा

    दीपक हुड्डा (Deepak Hudda), दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए सिलेक्ट किए गए थे। लेकिन, उनमें से किसी भी मैच में उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। 3 महीने बाद, उन्होंने निदास ट्रॉफी (Nidas Trophy) के लिए टीम में जगह बनाई, लेकिन उसमें भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। बड़ौदा के 26 वर्षीय ऑल राउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने 141 T20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके खाते में 2172 रनजमा हैं और उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए हैं।

    India Playing-XI

    Rohit Sharma(c), Ishan Kishan(w), Shreyas Iyer, Sanju Samson, Deepak Hooda, Ravindra Jadeja, Venkatesh Iyer, Harshal Patel, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah

    Sri Lanka Playing-XI 

    Pathum Nissanka, Kamil Mishara, Charith Asalanka, Dinesh Chandimal(w), Janith Liyanage, Dasun Shanaka(c), Chamika Karunaratne, Jeffrey Vandersay, Praveen Jayawickrama, Dushmantha Chameera, Lahiru Kumara.