
नयी दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आखिरी मैच में शतक लगाकर अपने फैंस का दिल खुश कर दिया। विराट कोहली के फैंस इस लम्हे का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 71 वां शतक लगाया। विराट कोहली को यह शतक लगाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इस बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि, जितने मौके कोहली को मिले किसी और को नहीं मिले।
साल 2019 के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया था। वह कई बार शून्य पर आउट हुए है। लेकिन, इसके बाद भी टीम ने उन्हें कई बार मौके दिए है। चाहे पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री हो या मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और टीम के कप्तान रोहित शर्मा। सभी ने विराट का साथ दिया। उन्हें हर बार मौके दिया। इसी बात पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी राय व्यक्त की है।
गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, “तीन साल काफी लंबा समय होता है। ये तीन महीने नहीं है। मैं आलोचनात्मक नहीं हो रहा हूं लेकिन ये मकाम उन्होंने कमाया है क्योंकि उन्होंने अतीत में कई सारे रन बनाए हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई युवा बल्लेबाज अगर तीन साल तक शतक नहीं बनाता तो इंटरनेशनल क्रिकेट में टिक पाता। ये होना था और ये सही समय पर हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, “आप टी20 विश्व कप के करीब हैं और उन्होंने शतक जमा दिया है। लेकिन इस मामले में थोड़ा ईमानदारी बरतें तो मुझे नहीं लगता कि कोई तीन साल तक बिना शतक बनाए टिक पाता। अश्विन, रहाणे, रोहित, केएल राहुल सभी को टीम से बाहर जाना पड़ा है। मुझे एक भी इंसान याद नहीं जो तीन साल तक बिना शतक बनाए टिका रहा। ऐसे सिर्फ कोहली हैं और उन्होंने ये मकाम कमाया है।”
बता दें कि, एशिया कप में विराट कोहली ने जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अर्धशतकीय और शतकीय पारी खेलकर अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। वहीं, इस साल अक्टूबर नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है। इस साल ऑस्ट्रेलिया में सभी टीमें इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपनी जी जान लगा देगी। टी 20 वर्ल्ड कप में फैंस को एक बार फिर कोहली का विस्फोटक अंदाज़ देखने को मिल सकता है।