ipl 2021 Sunrisers Hyderabad coach Trevor Bellis felt Kane Williamson needed more time to fit match
File Photo

    Loading

    दुबई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे चरण में खेलने से टी20 विश्व कप से पहले परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा और विलियमसन ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उन्हें शुरू में लगा था कि एशियाई टीमों को बहुत फायदा होगा लेकिन आईपीएल में खेलने से उन्हें अहसास हुआ कि यह अंतर अधिक नहीं है। 

    विलियमसन ने कहा, ‘‘आईपीएल और फ्रेंचाइजी टीमों के शिविरों से सभी देशों के खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझने में मदद मिली।” विलियमसन ने कहा कि भाग्य ने भी उनकी टीम का साथ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है और हमने पूरी प्रतियोगिता में ऐसा देखा। कुछ टीमों ने खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत की थी। मैच वाले दिन भाग्य ने भी हमारा साथ दिया।”

    न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘इसलिए हम खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उस चरण से आगे बढ़ने में सफल रहे तथा हमने अच्छी क्रिकेट खेली और हम इसे जारी रखना चाहते हैं।” विलियमसन ने तेज गेंदबाजी की जोड़ी ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की भी प्रशंसा की जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में न्यूजीलैंड की सफलता में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कहा, ‘‘उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। वे पिछले लंबे समय से सभी प्रारूपों में योगदान दे रहे हैं और भिन्न परिस्थितियों में खेलने के अनुभवी हैं।” (एजेंसी)