हाशिम अमला: लाइव कॉमेंट्री में आतंकवादी कहे जाने से लेकर दक्षिण अफ्रीका के सबसे फसल बल्लेबाजों में से एक बनने तक

    Loading

    दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने दुनिया को कई महान खिलाड़ी दिए। केप्लर वेसल्स से लेकर एबी डीविलियर्स तक, लांस क्लूसर से लेकर मार्क बाउचर तक.. तमाम ऐसे खिलाड़ी आते और जाते रहे जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम का नाम रोशन किया। इसी टीम ने एक ऐसा खिलाड़ी भी देखा जिसने अपने काबिलियत के बदलौत अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड के झंडे गाड़ दिए।  जी हां हम बात कर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला की।

    गुरुवार 31 मार्च, 2022 को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर की शुरुआत में टेस्ट विशेषज्ञ माने जाने वाले अमला ने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भी अपनी काबिलियत साबित की और कई तेज-तर्रार पारियां खेली। वास्तव में, वह 2000, 3000, 4000, 5000, 6000 और 7000 एकदिवसीय रन के लैंडमार्क तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ अनकही बातें।

    बचपन से ही था क्रिकेट का जूनून 

    आज हाशिम अमला का जन्म डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में 31 मार्च 1983 को हुआ था। स्कूल के दिनों से क्रिकेटर बनने का सपना देखा और युवा क्रिकेट सर्किट से घरेलू क्रिकेट में जलवा बिखेरते हुए वो 2004 में शीर्ष स्तर यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचे। नवंबर 2004 में भारत के खिलाफ उन्होंने टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने अपने करियर का आगाज किया और फिर 15 साल तक जमकर बल्लेबाजी करते रहे।

    जब कॉमेंटेटर ने कहा आतंकवादी 

    2006 में अमला के साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया था। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच चल रहा था। जिसमें हासिम अमला ने एक गेंद डाली जिसमें उन्हें विकेट मिल गया। उनके विकेट लेते ही कमेंट्री कर रहे दिवंगत क्रिकेटर डीन जोन्स ने विवादित बयान देते हुए उन्हें आतंकवादी कह दिया।  उन्होंने कहा कि, “आतंकवादी को एक और विकेट मिल गया।”

    वो कमेंट्री पूरी दुनिया में टेलीकास्ट हुई और करोड़ों क्रिकेट फैंस ने इसे सुना। उनके इस बयान के लिए दुनिया भर के खेल प्रशंषको और खिलाडियों ने उनके बयान की निंदा की। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपने बयान से माफ़ी मांगी लेकिन तब तक बात बहुत आगे बढ़ चुकी थी। उनके इस बयान के कारण  ब्रॉडकास्टर ने उनकी अनुबंध तुरंत रद्द कर दिया। 

    रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी 

    हासिम अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन, 3000, 4000 रन, 5000 रन, 6000 रन, 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाडी हैं। इसी के साथ वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी रहे हैं। अभी तक उनका रिकॉर्ड कोई भी अफ़्रीकी खिलाडी तोड़ नहीं पाया है। इसी के साथ एक ही साल में टेस्ट और वनडे में 1000-1000 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। 

    एकदिवसीय में बनाई सबसे लंबी पारी 

    अमला ने फाफ डु प्लेसिस के साथ वनडे में पहले विकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 247 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे क्रिकेट में 25 शतक जड़ने वाला पहला खिलाड़ी हैं। टेस्ट और वनडे क्रिकेट, दोनों प्रारूप में 25-25 शतक जड़ने वाला दुनिया का चौथा बल्लेबाज हैं। क्विंटन डी कॉक के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वनडे रिकॉर्ड, जब दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बिना कोई विकेट गंवाए 282 रन बना डाले थे।

    ऐसा रहा अंतराष्ट्रीय करियर 

    हाशिम अमला के आंकड़े साबित करते हैं कि जब उन्होंने 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहा तब दुनिया के तमाम दिग्गजों ने उनको मॉर्डन क्रिकेट का महान खिलाड़ी क्यों करार दिया। हाशिम अमला ने 2004 से 2019 के बीच 124 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 28 शतक और 41 अर्धशतक जड़ते हुए 46.64 की औसत से 9282 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 181 मैच खेले और यहां 27 शतक और 39 अर्धशतक जड़कर 49.46 की औसत से 8113 रन बनाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके बल्ले से 44 मैचों में 1277 रन निकले।