PAN vs BAN LIVE World Cup 2023 | लगातार चार हार के बाद पाकिस्तान को मिली जीत, 7 विकेट से बांग्लादेश को दी मात | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटOctober, 31 2023

लगातार चार हार के बाद पाकिस्तान को मिली जीत, 7 विकेट से बांग्लादेश को दी मात

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
20:53 PMOct 31, 2023

पाकिस्तान की पारी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार चार बार हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को मात दी. टीम 205 रनों का पीछा करते हुए 32.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही जीत हासिल कर ली. टीम के लिए सबसे ज्यादा फखर जमां ने 81 रन बनाए. उनके बाद अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से केवल मेहदी हसन मिराज ने (3) विकेट झटके.

20:40 PMOct 31, 2023

बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह ख़राब फैसला रहा. टीम बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 56 रन की पारी महमूदुल्लाह ने खेली. जबकि पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट हासिल किए. 

20:38 PMOct 31, 2023

पाकिस्तान 7 विकेट से जीता

विश्व कप में लगातार चार बार हारने के बाद आखिरकार पाकिस्तान को जीत नसीब हो ही गई. पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अभी भी खुद को जिंदा रखा है. हालांकि इस हार के बाद बांग्लादेश पूरी तरह से सेमीफाइनल की रेस बाहर हो चुकी है.     

20:26 PMOct 31, 2023

शतक से चूके फखर जमां

पाकिस्तान के ओपनर फखर जमां की प्लेइंग इलेवन में धमाकेदार वापसी हुई. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ वह शतक से चूक गए. 81 रन के स्कोर पर मेहदी हसन ने उनको तौहिद के हाथों कैच करवाकर आउट किया. 29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 185/3 है.  

20:07 PMOct 31, 2023

पाकिस्तान का स्कोर 165/2

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के मिराज ने पहला झटका दिया है. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक को 68 रन के स्कोर पर मेहदी  हसन ने lbw करके उन्हें वापस पवेलियन पहुंचाया. उनके बाद पाक टीम के कप्तान बाबर आजम भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में ही पवेलियन वापस लौट गए. बाबर 9 रन बनाकर मिराज का शिकार बने. 26 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 165/2 है.   

19:28 PMOct 31, 2023

अब्दुल्लाह शफीक और फकर का अर्धशतक

205 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने अब तक अच्छा खेल दिखाया है. अब्दुल्लाह शफीक ने अपना अर्धशतक जड़ा. साथ ही फकर जमां ने भी अर्धशतक जड़ा दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की. पाकिस्तान का स्कोर 18 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान पर 150 रन है.  

19:27 PMOct 31, 2023

फखर और अब्दुल्लाह क्रीज पर

पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले फखर जमां ने अब्दुल्लाह शफीक के साथ मिलकर टीम को संभाला हुआ है. दोनों खिलाड़ियों ने मिलाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया है. 

18:18 PMOct 31, 2023

शुरू हुई पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है. पाक टीम को जीत के लिए 205 रन की जरूरत है. ऐसे में पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप में जीत की पटरी पर लौटने का सही मौका है. बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम अपने सेमीफाइनल की खत्म हो रही उम्मीद को जिंदा रखने में कामयाब हो सकती है.

18:16 PMOct 31, 2023

पाकिस्तान के सामने 205 रन का लक्ष्य

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा है. बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 45. 1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 56 रन की पारी महमूदुल्लाह ने खेली. जबकि पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट हासिल किए. 
17:36 PMOct 31, 2023

एक के बाद एक गिरे बांग्लादेश के विकेट

बांग्लादेश ने तौहीद ह्दय के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया. तौहीद को 7 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद कप्तान शाकिब अल हसन 43 रन पर आउट हुए. बांग्लादेश का 8वां विकेट मेहदी हसन मिराज के रूप में लगा, जो 25 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद तस्कीन अहमद और लास्ट में मुस्तफिज़ुर रहमान भी अपना विकेट गंवा बैठे.  

 

Load More

Loading

नई दिल्ली: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का 31वां मुकाबला आज यानी 31 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच होने वाला है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह दोनों ही टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। फिलहाल दोनों ही टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर है। 

इस विश्व कप में पाकिस्तान ने 6 मैच में केवल दो मुकाबले जीते हैं। टीम अंक तालिका में 4 अंक के साथ छठे पायदान पर बैठी हुई है। जबकि बांग्लादेश ने भी 6 मैच खेले हैं, जहां टीम ने एक जीत दर्ज की है और 2 अंक के साथ 8वें स्थान पर है। पाकिस्तान को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट से शिकस्त मिली है। 

ईडन गार्डन की पिच की बात करें तो, मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाज थोड़े हावी रहते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजों को खेलने में संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है और बल्लेबाज पिच पर समय बिताता है, वैसे-वैसे बल्लेबाजी आसान होने लगती है। इस मैदान पर गेंदबाज भी अपना जलवा दिखाते है। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.