बांग्लादेशी खिलाड़ियों के दुर्व्यवहार पर ICC कर सकती है कड़ी कार्यवाही

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया है. लेकिन मैच जीतने के बाद उनके खिलाडियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार ने उनके ऊपर एक काला धब्बा लगा दिया है. बांग्लादेशी

Loading

नई दिल्ली: बांग्लादेश ने पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रच दिया है. लेकिन मैच जीतने के बाद उनके खिलाडियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार ने उनके ऊपर एक काला धब्बा लगा दिया है. बांग्लादेशी खिलाडियों के इस व्यव्हार पर ICC खेद जताते हुए इसे गंभीरता से लिया है और जल्द ही इसपर कड़ी कार्यवाही कर सकती है. 

भारतीय टीम के मैनेजर अनिल पटेल ने बताया है, " आईसीसी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और वो आखिरी वक्त के वीडियो फुटेज देखेगी. उसके बाद वह कड़ी कार्यवाही कर सकती है."  

पटेल ने कहा कि, " हम सभी अचंभित थे लेकिन हम समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हो रहा है।" उन्होंने कहा, " मैदान हुए इस व्यव्हार पर मैच के रेफरी ग्रीम लाब्रूय उनके पास आए और पूरे मामले पर उनसे माफ़ी मांगी साथ में उन्होंने आईसीसी द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है’." 

गौरतलब है कि, पहली बार वर्ल्ड कप जितने के बाद बांग्लदेशी खिलाड़ी जश्न मानते मैदान में आगए. इसके बाद उन्होंने भारतीय खिलाडियों को गंदे इशारे और अपशब्द बोलना शुरू कर दिया. जिसपर भारतीय खिलाडियों ने भी जवाब दिया. खिलाडियों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई बात हाथापाई तक पहुच गई थी.