Mithali Raj
File Photo

हरफनमौलाओं में इंग्लैंड की नटाली स्किवेर शीर्ष पर है।

    Loading

    दुबई, भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) आईसीसी वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Ranking For Women ODIs) में एक पायदान चढकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर बनी हुई है। हरफनमौलाओं में भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर है। मिताली के 738 रेटिंग अंक है और आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 अंक लेकर शीर्ष पर है।

    भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 710 अंक लेकर छठे स्थान पर बनी हुई है। आस्ट्रेलिया की जोनासन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है जिनके 760 अंक है जबकि झूलन के 727 अंक है। आस्ट्रेलिया की मेगान शट 717 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। हरफनमौलाओं में इंग्लैंड की नटाली स्किवेर शीर्ष पर है।

    आस्ट्रेलिया की एलिसे पैरी दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की मरियाने काप तीसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दो पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गई है। (एजेंसी)