IND vs PAK Kuldeep Yadav extremely happy with 5-wicket-haul vs Pakistan

Loading

नई दिल्‍ली: भारत ने सोमवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) में सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान (India vs Pakistan) को 228 रन से हराया। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 5 विकेट लेकर इतिहास रचा है। उन्होंने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह कारनामा कर दिखाया है। 

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर के 25 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके साथ ही कुलदीप यादव वनडे एशिया कप में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बने। खास बात यह है कि, वनडे एशिया कप में 35 साल के बाद भारतीय गेंदबाज एक पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब हुआ।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले में कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर हैं। इससे पहले अरशद अयूब ने यह कारनामा किया था। उन्होंने ढाका में 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन देकर पांच विकेट लिए थे। कुलदीप यादव 25 रन देकर 5 विकेट लिए है, इसके साथ ही वह दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

खास बात यह है कि, उन्होंने इस मामले में मास्टर ब्लॉकस्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पछाड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 2005 में कोच्‍च‍ि में पाकिस्‍तान के खिलाफ 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। बता दें कि, कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के फखर जमान (27), आघा सलमान (23), इफ्तिखार अहमद (23), शादाब खान (6) और फहीम अशरफ (4) को आउट कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।