PIC: BCCI/Twitter
PIC: BCCI/Twitter

    Loading

    बेंगलुरु: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 19 जून को टी20 सीरीज (IND vs SA 5th T20 Match) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। यह निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) में खेला जाना है। जो भी टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब होती है, वह सीरीज पर कब्ज़ा कर लेगी। 

    बता दें कि, इस टी20 सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते थे। लेकिन, बाद में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार कमबैक किया और तीसरे और चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर दोनों मैचों में जीत हासिल कर इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। ऐसे में आज है यह निर्णायक नुकाबला खाफी दिलचस्प और रोमांचक साबित हो सकता है। 

    इस मुकाबले पर सबकी नज़र कप्तान ऋषभ पंत पर रहेंगी, जो इस सीरीज में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। इस सीरीज के चारों मुकाबले में पंत ख़राब शॉट लगाकर वापस पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में उनके फैंस चाहेंगे कि इस मैच वह कुछ खास कमाल कर दिखाएं। वहीं लोग ये भी देखना चाहेंगे कि उमरान मालिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिलेगा या नहीं। 

    हालांकि, प्लेइंग 11 बदलने की संभावना बेहद कम है। क्योंकि, यह मुकाबला सीरीज का अहम मैच है। ऐसे में अगर इस समय भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव शायद ही संभव हो। इस समय ईशान किशन शानदार फॉर्म में है, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर का फ्रॉम चिंताजनक है। वहीं अच्छी बात यह है कि, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म के साथ फिनिशर की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है। 

    वहीं अब अगर गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार को नई गेंद से स्विंग मिल रही है। जिसकी वजह से वह शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। जबकि सीरीज के चौथे मैच में आवेश खान ने कमाल कर दिखाया था। उनके अच्छे बाउंसर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रहे हैं। तीसरे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी अहम मौकों पर विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। वहीं स्पिनर्स का प्रदर्शन इस सीरीज में कुछ खास नहीं रहा। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी अपेक्षा से परे रही है। 

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI 

    भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान। 

    साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा/रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वेन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वायने पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्किया, लुंगी एनगिडी।