ind-vs-sl-india-vs-sri-lanka-virat-kohli-100th-test-rahul-dravid-bcci-mohali-test

ऐसे करने वाले वह 12वें भारतीय और दुनिया के 71वें खिलाड़ी हैं।

    Loading

    नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज इतिहास रचने वाले हैं। वह आज अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलने वाले है। ऐसे करने वाले वह 12वें भारतीय और दुनिया के 71वें खिलाड़ी हैं। आज मोहाली (Mohali) में श्रीलंका (India vs Sri Lanka 1st Test Match) के खिलाफ खेले जाने वाला टेस्ट मैच विराट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस मैच में सबकी नज़रें विराट कोहली पर रहने वाली हैं। 

    बता दें कि, विराट (Virat Kohli) लंबे समय से शतक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार उम्मीद है कि, वह 71वें खिलाड़ी बनकर वो 71वां इंटरनेशनल शतक भी जड़ेंगे। विराट कोहली के 100वें टेस्ट की उपलब्धि पर उन्हें BCCI की ओर से सम्मानित किया गया। आज के मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली की उपलब्धि पर दो शब्द कहे और फिर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया था।

    विराट कोहली के 100वें टेस्ट का गवाह बनने उनका पूरा परिवार मोहाली में मौजूद है। विराट कोहली जब सम्मानित किया गया तब वहां उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थी। विराट ने अपनी उपलब्धि के लिए पत्नी अनुष्का को भी श्रेय दिया। इसके साथ ही विराट ने अपनी स्पीच में उन सबका शुक्रिया अदा किया, जिनके वजह से वह आज यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले है। उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का भी आभार व्यक्त किया।

    बता दें कि, विराट कोहली ने लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगाई है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में जड़ा था। ऐसे में अब विराट के पास अपने 100वें मैच को और यादगार बनाने का मौका है।