IND vs ENG, 5th Test Live | रोहित-गिल की सेंचुरी, पडिक्कल-सरफराज के अर्धशतक, अब बढ़त 250 के पार | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेट2 महीने पहले

रोहित-गिल की सेंचुरी, पडिक्कल-सरफराज के अर्धशतक, अब बढ़त 250 के पार

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
16:55 PMMar 08, 2024

दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत को 255 रनों की बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 8 विकेट होकर 473 रन बना लिए हैं। अभी भी भारतीय टीम के दो खिलाड़ी आउट होने बाकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 255 रनों की बढ़त ले ली थी।

भारत की पहली पारी में चाय के खेल के बाद एक के बाद एक कई खिलाड़ी आउट हो गए। लेकिन नवें विकेट के साझेदारी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 45 रनों की शानदार साझेदारी की। 18 ओवरों तक क्रीज में खड़े होकर दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की कोई क्षति नहीं होने दी। मैच के समाप्ति के समय जसप्रीत बुमराह 54 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं कुलदीप यादव ने 54 गेंदों पर 27 रन बनाए थे। दोनों खिलाड़ियो ने दो-दो चौके मारे। इंग्लैंड की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी शोएब बशीर ने की और 44 ओवर में चार विकेट झटके हैं।

 

 

15:48 PMMar 08, 2024

भारत को अब तक 210 रनों की बढ़त

चाय के विश्राम के बाद जब खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। शोएब बशीर के साथ-साथ टॉम हार्टली ने भी भारतीय खिलाड़ियों को काफी परेशान किया। 102 ओवरों की समाप्ति तक भारतीय क्रिकेट टीम 8 विकेट के नुकसान पर 428 रन बना चुकी थी। भारत की टीम को अब तक 210 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। अभी भी भारत के 2 बल्लेबाज आउट होने बाकी हैं।

14:25 PMMar 08, 2024

भारत को अब तक 158 रनों की बढ़त, पडिक्कल भी हॉफ सेंचुरी के करीब

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन चाय के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट होकर 376 रन बना लिए थे। इस दौरान मध्य क्रम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल 77 गेंदों पर 44 रन बनाकर मैदान में मौजूद हैं, जबकि दूसरे बल्लेबाज के रूप में सरफराज खान 59 गेंद पर 56 रन बनाकर उनके साथ दे रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम ने 80 ओवर पूरे होने के बाद नई गेंद ली, लेकिन नई गेंद का अभी तक इंग्लैंड की टीम को कोई फायदा नहीं हुआ,  क्योंकि नई गेंद से भी भारतीय बल्लेबाज उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। इस तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया ने चाय के खेल तक के कुल 158 रनों की बढ़त बना ली है और अभी भी उसके 7 विकेट शेष हैं।

 

14:07 PMMar 08, 2024

सरफराज खान का अर्धशतक, टीम इंडिया को 150 रनों की बढ़त

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। इस सीरीज में यह सरफराज खान का तीसरा अर्धशतक है। सरफराज खान ने केवल 55 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की।

नई गेंद से गेंदबाजी करने आए शोएब बशीर को सरफराज खान ने स्वीप शॉट के जरिए दो झन्नाटेदार चौके लगाकर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। इसी के साथ भारतीय टीम ने 82 ओवर तक अपनी बढ़त 152 रनों पर पहुंचा दी है और भारतीय टीम का स्कोर अब 3 विकेट पर 370 रन हो गया है।

 

13:38 PMMar 08, 2024

पडिक्कल-सरफराज के बीच 50 रनों की साझेदारी, टीम इंडिया को 111 रनों की बढ़त

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान पर आए युवा बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को तेजी से आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा। मैदान में मौजूद सरफराज खान और पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने 77 गेंद पर 50 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली।इन दोनों की साझेदारी की वजह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर अब 111 रनों की बढ़त ले ली है। भारतीय टीम ने 75 ओवरों की समाप्ति पर तीन विकेट होकर 329 रन बना लिए थे। इस दौरान सरफराज खान 19 और देवदत्त पडिक्कल 34 रनों पर खेल रहे थे।
A brisk 5⃣0⃣-run stand, courtesy Devdutt Padikkal & Sarfaraz Khan 👏 👏Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YLqOB7b6iu— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
13:01 PMMar 08, 2024

300 रनों का आंकड़ा पार, 100 रनों की बढ़त के करीब टीम इंडिया

भारतीय पारी के 68वें ओवर में भारतीय टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया। इस दौरान पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल  26 गेंदों पर 18 रन और सरफराज खान 14 गेंदों पर 7 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है। दोनों बल्लेबाजों ने 35 गेंदों पर 22 रनों की साझेदारी करके बना रखा है। 

12:34 PMMar 08, 2024

गिल को एंडरसन ने किया बोल्ड

लंच के बाद इंग्लैंड की टीम ने खेल में वापसी करने की कोशिश की है और लंच के पहले शतक बनाने वाले दोनों भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआती ओवरों में ही पेवेलियन की राह दिखा दी। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को भी बोल्ड कर दिया। शुभमन गिल ने इस दौरान 110 रनों की पारी खेली। गिल की पारी 150 गेंदों पर 5 छक्कों और 12 चौकों की मदद से आई थी।

 

 

12:30 PMMar 08, 2024

बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए रोहित

लंच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। इस टेस्ट मैच सीरीज में पहली बार गेंदबाजी करने उतरे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।

शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा  इंग्लैंड के कप्तान की आउटस्विंग गेंद को खेलने में चूक गए और गेंद उनका ऑफ  स्टंप लेकर उड़ गई। कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 162 गेंदों पर 103 रन बनाए थे। इस पारी में रोहित शर्मा ने 3 शानदार छक्के और 13 चौके जड़े।

 

11:30 AMMar 08, 2024

रोहित और गिल के शानदार शतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 154 गेंद पर अपना शतक पूरा किया और इस सीरीज में अपना दूसरा शतक लगाया। इसके बाद दूसरे बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी अगले ओवर में ही चौका जड़कर अपना शतक बनाया। शुभमन गिल ने 137 गेंद पर अपनी शतकीय पारी पूरी की। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने शतक पूरा करने के साथ 150 से अधिक रनों की पार्टनरशिप भी पूरी की।

 

10:56 AMMar 08, 2024

अब लीड लेने के लिए खेल रही टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने 48वें ओवर में 218 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के बीच 114 रनों की शतकीय साझेदारी से दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया है। अब भारतीय बल्लेबाज टीम इंडिया को लीड के लिए खेलेगी। 

खबर लिखे जाने तक 48 ओवरों की समाप्ति पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एक विकेट खोकर 218 रन बना लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 85 रन और शुभमन गिल 79 रन बनाकर खेल रहे थे।

 

Load More

Loading

धर्मशाला: जहाँ धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया (Team India) ने एक विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया, टीम इंग्लैंड (England)  से 83 रन से पीछे रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 52 और शुभमन गिल (Shubhman Gill) 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 58 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीँ आज इस टेस्ट का दूसरा दिन है.

हिमाचल में धर्मशाला HPCA स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। यहां जैक क्रॉले 79 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 218 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया से पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। एक सफलता रवींद्र जडेजा को भी मिली।बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच और 100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट से इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

टीम इंडिया अब इंग्लैंड से सिर्फ 83 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।कुलदीप (72 रन पर पांच विकेट) ने इससे पहले पारी में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के शीर्ष और मध्य क्रम को समेटा तो वहीं अश्विन (51 रन पर चार विकेट) ने निचले क्रम को ध्वस्त किया। रविंद्र जडेजा (17 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाए जिससे सभी 10 विकेट स्पिनरों के खाते में गए। नई दिल्ली/धर्मशाला, जहाँ धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने एक विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 83 रन से पीछे रही। कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। वहीं यशस्वी जायसवाल 58 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीँ आज इस टेस्ट का दूसरा दिन है.

हिमाचल में धर्मशाला HPCA स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। यहां जैक क्रॉले 79 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 218 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही टीम इंडिया से पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। एक सफलता रवींद्र जडेजा को भी मिली।बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच और 100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट से इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

टीम इंडिया अब इंग्लैंड से सिर्फ 83 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं।कुलदीप (72 रन पर पांच विकेट) ने इससे पहले पारी में चौथी बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के शीर्ष और मध्य क्रम को समेटा तो वहीं अश्विन (51 रन पर चार विकेट) ने निचले क्रम को ध्वस्त किया। रविंद्र जडेजा (17 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाए जिससे सभी 10 विकेट स्पिनरों के खाते में गए। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.