IND vs ENG 2nd Test | पहले दिन का खेल खत्म, यशस्वी जायसवाल के आगे फ्लॉप हुए इंग्लैंड के गेंदबाज; भारत का स्कोर 336/6 | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटJanuary, 01 1970

पहले दिन का खेल खत्म, यशस्वी जायसवाल के आगे फ्लॉप हुए इंग्लैंड के गेंदबाज; भारत का स्कोर 336/6

ऑटो अपडेट
द्वारा- Vijay Kumar Tiwari
न्यूज एडिटर डिजिटल
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
16:45 PMFeb 02, 2024

यशस्वी जायसवाल के नाम पहला दिन

दूसरे टेस्ट का पहला दिन यशस्वी जायसवाल के नाम हुआ हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन है. यशस्वी जायसवाल 179 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. अश्विन भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे. जायसवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं बना पाया. रजत पाटिदार ने डेब्यू में 32 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से रेहान और शोएब को 2-2 विकेट मिले. हार्टले और एंडरसन 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.

16:06 PMFeb 02, 2024

अक्षर पटेल आउट

अक्षर पटेल पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले पवेलियन वापस लौटे. अक्षर पटेल शोएब बशीर की गेंद पर 27 बनाकर आउट हो गए. भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 302 रन है. जायसवाल 166 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:45 PMFeb 02, 2024

जायसवाल के 150 रन पूरे, अक्षर मचा रहे धमाल

यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाकर 150 रन पूरे कर लिए हैं. 224 गेंद पर उन्होंने 150 बनाए। दूसरे छोर से अक्षर पटेल भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 288 रन है.

15:17 PMFeb 02, 2024

रजत पाटीदार आउट

भारत का चौथा विकेट गिरा. रजत पाटीदार 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए. अक्षर क्रीज पर आए हैं. जायसवाल 144 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:17 PMFeb 02, 2024

भारत ने टी-ब्रेक तक बनाए 225 रन

टीम इंडिया ने टी-ब्रेक तक 63 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 225 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल 185 गेंदों में 125 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार 25 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड के लिए एंडरसन, हार्टली और बशीर ने एक-एक विकेट लिया है.

13:31 PMFeb 02, 2024

श्रेयस अय्यर आउट

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर 59 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें टॉम हार्टली ने अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया ने 180 रन बनाए हैं. यशस्वी 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि उनके साथ रजत पाटीदार 1 रन बनाकर डटे हुए हैं.

13:29 PMFeb 02, 2024

यशस्वी ने जड़ा शतक

यशस्वी जयसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया. उन्होंने छक्के के साथ शतक पूरा किया.

13:10 PMFeb 02, 2024

यशस्वी ने लगाई चौकों की हैट्रिक

इंग्लैंड के लिए 45वां ओवर काफी महंगा साबित हुआ. यशस्वी ने टॉम हार्टली के ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाई. उन्होंने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगाया. टीम इंडिया ने इस ओवर से 13 रन बटोरे. यशस्वी 92 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है.  

12:18 PMFeb 02, 2024

लंच के बाद शुरू हुआ मुकाबला

शुरू हुआ मुकाबला: टीम इंडिया ने 32.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. यशस्वी 99 गेंद पर 52 रन और श्रेयस अय्यर 9 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

11:35 AMFeb 02, 2024

भारत ने लंच तक बनाए 103 रन

भारत ने 31 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं. यशस्वी 92 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि श्रेयस अय्यर भी 7 गेंदों में 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हुई है. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया. 

Load More

Loading

विशाखापट्टनम : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। आज भारतीय टीम में रजत पाटीदार और इंग्लैंड की टीम में शोएब बशीर अपने करियर का आगाज करेंगे। आज दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार की वापसी हुई है, जो केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का स्थान लेंगे।

बीसीसीआई से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज को आगामी मैचों के लिए भी टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। 

रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। अच्छी पिच लग रही है, पिच अपना काम करेगी, हमें अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हैदराबाद में जो हुआ वह इतिहास है, हमें आगे बढ़ने की जरूरत है। हमने उन चीजों पर बात की है जो हमें करने की जरूरत है। अब हमें अपनी योजनाओं पर अमल करने की जरूरत है। मुझे लगा कि हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमारा इरादा वैसा नहीं था। इसी तरह गेंदबाजी में दूसरी पारी में ओली पोप ने शानदार पारी खेली। चोटें खेल का अभिन्न अंग हैं, लेकिन इसीलिए हमारे पास बेंच पर बैठे लोग हैं। दो अप्रत्याशित परिवर्तन करने पड़ रहे हैं। टीम से जड़ेजा और केएल बाहर हो गए हैं, और सिराज को आराम दिया गया है। मुकेश, कुलदीप और रजत पाटीदार को टीम में लिया गया है। रजत पाटीदार अपना डेब्यू करेंगे। 

 वहीं इंग्लैंड की टीम में भी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। इसके साथ ही साथ शोएब बशीर भी अपना टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे। बेन स्टोक्स ने कहा कि टॉस जीतने पर वे भी बल्लेबाजी भी करना पसंद करते। पिछला सप्ताह बहुत अच्छा था, लेकिन हम जानते हैं कि भारत मजबूती से वापसी करेगा। हमारी टीम जीत से आत्मविश्वास पाएगी। लड़कों के लिए खेलने के लिए यह एक अद्भुत माहौल है। शोएब बशीर को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत का मौका मिल रहा है। उनके आत्मविश्वास के लिए यह मौका चमत्कारिक होगा। टीम में दो बदलाव किए हैं। जैक लीच और मार्क वुड की जगह शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन को लिया गया है। 

टीमें :

भारत का प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मुकेश कुमार।

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.