File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज यानी 2 अक्टूबर (IND vs SA 2nd T20) को खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर होना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। अगर भारत इस मैच को जीत जाती है तो वह सीरीज पर कब्जा करने में कामयाब हो जाएगी। जबकि साउथ अफ्रीका इस मुकाबले को जीतकर बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगी।  

    बता दें कि, सीरीज के पहले मुकाबला में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज। तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका को भारत ने 8 विकेट से मात दी थी। पहले मैच में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। जबकि अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आर अश्विन ने भी कमाल की गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाई थी। तो चलिए जानते हैं कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग…

    कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 2 अक्टूबर को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

    कब शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 6:30 बजे होगा।

    कहां देख सकते हैं मैच का लाइव टेलीकास्ट?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

    कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?

    मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।