india-vs-sri-lanka-2nd-t20i-match-himachal-pradesh-cricket-association-stadium-dharamsala-where-to-watch-live-streaming

इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया। (Photo Credit: @BCCI /Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 2nd T20 Match) के बीच 3 मैचों टी20 सीरीज शुरू है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत लिया। वहीं, आज धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम आज मैदान पर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली गई टी 20 और वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। अब रोहित शर्मा के युवा खिलाड़ी श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली टी 20 सीरीज को जीतने के लिए अपनी जी जान लगाने को तैयार है। 

    बता दें कि, इस साल के आखिरी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यह टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है। भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज अपना हुनर दिखा रहे है। तो दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी आज का मैच जीतकर सीरीज में बने रहने की कोशिश में नज़र आ सकती है। तो चलिए जानते आखिरी कहां, कब और कैसे देख सकते लाइव स्ट्रीमिंग-

    कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच?

    -भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा आज का मैच?
    -आज का मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा।

    कब शुरू होगा मैच?
    -आज का मैच शाम 07:00 बजे ही शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 6:30 बजे होगा।

    कहां देख सकते हैं आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट?
    -भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी 20 मैच को  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

    कहां देख सकते हैं मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
    -मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।