File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज (SL vs IND Test Series, 2022) का दूसरा और अंतिम मैच 12 मार्च से बेंगलुरू के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium Bengaluru) में खेला जाएगा। यह मुकाबला हर दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से आरंभ होगा।

    गौरतलब है कि, यह डे-नाईट मैच होने के साथ भारत में खेला जाने वाला दूसरा Pink Ball Test Match मैच होगा। भारत ने मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले।मुकाबले में श्रीलंका को पारी और 222 रनों के बारी अंतर से हराया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में बेंगलुरू के मैदान में श्रीलंका की टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी।

    * भारत बनाम श्रीलंका दूसरा टेस्ट मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू, में 12 मार्च, 2022 से खेला जाएगा।

    * मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से आरंभ होगा।

    * इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में Star Sports Network और डिज्नी + हॉटस्टार पर मैच उपलब्ध होगा। 

    • भारत (India): स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+ हॉटस्टार
    • श्रीलंका (Sri Lanka): सियाथा टीवी, डायलॉग टीवी और Peo TV
    • अमेरिका (USA): विलो टीवीकनाडा: सेट मैक्स

    दोनों टीम

    भारत (India)

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper), केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जयंत यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Vice Captain), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।

    श्रीलंका (Sri Lanka)

    दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne), पथुम निसानका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (Dhananjaya D’Silva Vice Captain), कुसल मेंडिस – फिटनेस के अधीन, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया।