India vs West Indies India's biggest win in the history of ODI cricket, which batsman scored the most runs, know many more records

Loading

आज WI vs IND ODI Series का पहला मैच है। आज के मुकाबले में हो सकता है भारत या वेस्ट इंडीज़ की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में कोई नई मिसाल कायम कर दे। या, दोनों टीम के कोई एक या एक से ज्यादा खिलाड़ी नया कीर्तिमान अपने नाम कर ले। आज के मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, जिनके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। आइए जानें भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच अब तक खेले गए वनडे मैचों के इतिहास में दर्ज़ कुछ रिकॉर्ड्स-

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भारत का  सबसे बड़ा स्कोर – 

50 ओवर में 5 विकेट पर 418 रन। 8 दिसंबर 2011, होलकर स्टेडियम, इंदौर।

सबसे छोटा टोटल: 

28.3 ओवर में 10 विकेट पर 100 रन। 16 नवंबर 1993, सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद।

भारत की वनडे क्रिकेट में वेस्ट इंडीज़ की सबसे बड़ी जीत: 

224 रनों से जीत। 29 अक्टूबर 2018, ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई। 

भारत की वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ सबसे कम मार्जिन से मिली जीत: 

1 रन से मिली जीत। 20 मई 2006, सबीना पार्क, किंग्सटन, जमाइका।

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ सबसे बड़ा निजी स्कोर: 

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag), 149 गेंदों में 219 रन। 8 दिसंबर 2011, होलकर स्टेडियम, इंदौर।

वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़: 

क्रिस गेल (Chris Gayle) 7 मैचों की सीरीज में 455 रन, WI vs IND, 2002-2003

सबसे बड़ी पार्टनरशिप: 

246 रनों की, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए, 21 अक्टूबर 2018, बारसपाड़ा स्टेडियम, गुवाहाटी

सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए:

कोर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh), 38 मैचों में 44 विकेट चटकाए।

-विनय कुमार