india-vs-west-indies-team-india-play-historic-1000th-odi-match-1st-team-in-the-world

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलने के लिए मैदान में उतरते ही भारतीय टीम इतिहास रचने वाली है।

    Loading

    नई दिल्ली, भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI Series) के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इस वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले है। वहीं, भारतीय टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा बतौर वनडे कप्तान अपना पहला मैच खेलने वाले है। खास बात यह है कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलने के लिए मैदान में उतरते ही भारतीय टीम इतिहास रचने वाली है। 

    दरअसल, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का क्रिकेट के इतिहास में यह 1000 वां वनडे मैच होने वाला है। भारत 6 फरवरी को अपना 1000वां वनडे मैच खेलने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा। यह इतिहास रचने के लिए भारत के लिए भारतीय टीम को 48 साल लग गए हैं। वहीं, भारतीय टीम 1000वां वनडे (1000th ODI Match) खेलने वाली पहली और ओवरऑल दूसरी टीम बन जाएगी। बता दें कि, इंग्‍लैंड 1045 टेस्‍ट मैच खेल चुका है।

    भारतीय टीम ने अपना ने पहला वनडे मैच साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अजीत वाडेकर की कप्तानी में खेला था। अब तक भारतीय टीम ने 518 वनडे मैच में जीत हासिल की है। जबकि 431 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस दौरान टीम का जीत का प्रतिशत दर 54।54 प्रतिशत है।

    वर्तमान में वनडे में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में भारतीय टीम पहले स्थान पर है। वहीं, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम दर्ज है। ऑस्ट्रेलियाई ने अब तक कुल 958 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद पाकिस्तान का नाम आता है। पाकिस्तान ने अब तक 936 मैच खेले हैं।  

    जानें भारत का अब तक का वनडे मैच का सफर

    • पहला मैच: 1974 में इंग्‍लैंड के विरुद्ध
    • 100वां मैच: 1986 में ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध   
    • 200वां मैच: 1992 में ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध
    • 300 वां मैच: 1996 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध
    • 400वां मैच: 1999 में केन्‍या के विरुद्ध
    • 500वां मैच: 2002  में इंग्‍लैंड के विरुद्ध
    • 600वां मैच:  2005 में श्रीलंका के विरुद्ध
    • 700वां मैच: 2008 इंग्‍लैंड के विरुद्ध
    • 800वां मैच: 2012 में ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध
    • 900वां मैच: 2016 में न्‍यूजीलैंड के विरुद्ध
    • 1000वां मैच: 2022 में वेस्‍टइंडीज केविरुद्ध