आज धोनी-हार्दिक के बीच होगी भिड़ंत, यहां देखें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग

    Loading

    मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज रविवार 15 मई को डबल हेडर मुकाबले हैं। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होने वाला है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीजन में सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐसे में टीम की नजरें बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने पर होगी। जबकि गुजरात टाइटंस सीजन-15 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। गुजरात को अब कुल दो और मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में हार्दिक सीनियर खिलाड़ियों को वर्कलोड के चलते रेस्ट दे सकते हैं।

    चेन्नई और गुजरात (CSK vs GT) के बीच यह सीजन का दूसरा मैच है। इससे पहले वाले मैच में डेविड मिलर और राशिद खान ने सीएसके के मुंह से जीत छीनी थी। ऐसे में आज चेन्नई गुजरात से बदला लेने के फ़िराक में होगी। इसलिए आज का मैच काफी रोमांचक साबित हो सकता है। तो आइए मैच से पहले कुछ अहम जानकारियों के बारे में जानते हैं…

    CSK बनाम GT के बीच आईपीएल 2022 का मैच कहां होगा?

    चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

    CSK बनाम GT के बीच आईपीएल 2022 का मैच किस समय शुरू होगा?

    चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का मैच दोपहर 03:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा। 

    CSK बनाम GT के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना / प्रशांत सोलंकी/ मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी / राजवर्धन हंगरगेकर / केएम आसिफ

    गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ/डोमिनिक ड्रेक, यश दयाल/दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी/वरुण आरोन