ipl 2022 kl-rahul-overtakes-virat-kohli-to-become-fastest-indian-to-6000-t20-runs

राहुल (KL Rahul) ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में 24 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए।

    Loading

    मुंबई: मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants) के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया। यह मैच आरसीबी (RCB) ने जीतकर इस लीग में अपनी पांचवी जीत दर्ज कर दी है। हालांकि, इस मैच में लखनऊ के कप्तान केेल राहुल (KL Rahul) ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड दर्ज कर दिया।

    राहुल (KL Rahul) ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में 24 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए। जिनमें तीन चौकों और एक छक्का शामिल था। इस पारी के साथ ही राहुल ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए। राहुल ने 166 पारियों में 6000 रन पूरे किये है। इसके साथ ही वह टी-20 में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Fastest Indian To 6000 T20 Runs) बन गए। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली ने 184 पारियां खेलकर टी-20 में 6000 पूरे किए थे।

    सबसे तेज 6000 टी-20 रन के मामले में राहुल (KL Rahul) तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम आता है। उन्होंने162 पारी यह कारनामा कर दिखाया था। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम दूसरे नंबर है, उन्होंने 165 पारी में अपने 6000 रन पूरे किए।

    टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल (KL Rahul) तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 52 पारियों में 1831 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले और विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। 

    मैच की बात करें तो, आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में लखनऊ की टीम  8 विकेट के नुकसान पर 163 रन तक ही पहुंच सकी।