आज वानखेड़े में होगा दो ‘किंग्स’ के बीच मुकाबला, जानें कब कहां और कैसे देखें पंजाब और चेन्नई के मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लीग का 38वां मैच आज यानी 25 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक (PBKS vs CSK) होने वाला है। क्योंकि, इस सीजन में दोनों ही टीमों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमों को जीत की बेहद ज़रूरत है। 

    इस सीजन में पंजाब ने 7 मैचों में से 3 जीते मैच में जीत दर्ज की है, जबकि चार में हार का सामना किया है। पंजाब इस समय आईपीएल की अंक तालिका में छह अंकों के साथ आठवें नंबर पर है। वहीँ, चेन्नई ने अपने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल कर इस सीजन में 7 मैचों में अब तक 2 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पांच में हार का सामना किया है। चेन्नई इस समय चार अंक लेकर नौवें नंबर पर विराजमान है। तो चलिए जानते हैं इस मैच में बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां।।। 

    PBKS बनाम CSK के बीच आईपीएल 2022 का मैच कहां होगा?

    पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

    PBKS बनाम CSK के बीच आईपीएल 2022 का मैच किस समय शुरू होगा?

    पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच दोपहर 07:30 बजे शुरू होगा। 

    PBKS बनाम CSK के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।

    चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सैंटनर/मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।