ipl 2022 rr captain sanju-samson-completes-5000-t20-runs-dc-vs-rr-34th-match

इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक खास उपलब्धि हासिल की है।

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (Delhi Capitals vs Rajasthan Royals) के बीच मैच खेला गया। यह मैच राजस्थान (RR) ने जीत लिया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। संजू सैमसन ने टी20 करियर में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में संजू ने जैसे ही 11वां रन बनाया वैसे ही उन्होंने यह खास उपलब्धि हासिल कर ली। 

    केरल से ताल्लुक रखने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर समेत 12 खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे। संजू सैमसन के नाम अब 205 टी20 मैचों में 5035 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 31 अर्धशतक  बनाए। संजू के नाम पर टी20 क्रिकेट में 394 चौके एवं 221 छक्के दर्ज हैं। शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में संजू ने महज 19 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के लगाए।

    बता दें कि, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 (T20 Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल ने अब तक 463 टी20 मैचों में 36।22 की औसत से 14,562 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 88 अर्धशतक बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का है, जिन्होंने अब तक 472 टी20 मैचों में 11698 रन बनाए हैं। 

    वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने ने 588 मैचों में 11,523 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर क्रमश: चौथे एवं पांचवें नंबर पर काबिज हैं।