IPL 2024 MI vs PBKS Hardik Pandya praises Ashutosh Sharma
हार्दिक पंड्या और आशुतोष शर्मा (सौजन्य: X)

पंजाब किंग्स के क्रिकेटर आशुतोष शर्मा ने बीते गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद खुद मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या और पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने उनकी जमकर तारीफ की है।

Loading

मुल्लांपुर: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के क्रिकेटर आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की आक्रामक पारी की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और पंजाब के कार्यवाहक कप्तान सैम करन (Sam Curran) दोनों ने जमकर तारीफ की है।

इस आईपीएल सत्र में आशुतोष और शशांक सिंह ने पंजाब के लिये शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन शीर्षक्रम की नाकामी के कारण टीम नौवे स्थान पर खिसक गई है। आशुतोष ने 28 गेंद में 61 रन बनाकर पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम नौ रन से चूक गई।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘अविश्वसनीय। जिस तरह से वह खेल रहा था, उसके भविष्य के लिये अच्छा है। हमने टाइमआउट में इसके बारे में बात की थी। हमने ढीली गेंदें नहीं देने पर जोर दिया। उन्होंने अच्छे शॉट खेले लेकिन हमने भी कुछ ढीली गेंदें डाली थी।”

पंजाब के कार्यवाहक कप्तान कुरेन ने कहा, ‘‘एक और करीबी मुकाबला। इस टीम को करीबी मुकाबले पसंद है लेकिन हम फिर हार गए। आशुतोष ने शानदार पारी खेली लेकिन हमने करीबी मुकाबला गंवा दिया। शुरूआत में ही काफी विकेट गंवा दिये लेकिन युवा खिलाड़ी जीत के इतने करीब टीम को ले गए, यह देखकर अच्छा लगा।”

(एजेंसी)