
WPL 2023 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच (MI vs UPW WPL 2023) दोपहर 3.30 बजे से आरंभ होगा। यह मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में होगा। और, दूसरा मुकाबला RCB vs GG मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
पहले मुकाबले में मैदान में उतर रही दोनों टीमों में मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले सभी 5 मैचों में जीत हासिल कर 10 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है। जबकि, यूपी वॉरियर्स ने अब तक खेले कुल 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। अगर, आज के मुकाबले में वॉरियर्स की टीम जीत हासिल करती है, तो उसके 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे।
आइए जानें दोनों टीमों की संभावित Playing-XI
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians MI WPL 2023)
हेले मैथ्यूज, यशिका भाटिया (Wicket-keeper), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (Captain), नट साइवर, पूजा वस्त्राकर, नीलम बिष्ट, अमनजोत कौर, हमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग / हीथर ग्राहम
यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz Team)
दीप्ति शर्मा, सोफी एकलेस्टन, ताहिला मैक्ग्रा, देविका वैद्य, शबनम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली, अंजलि शर्वनी, श्वेता सहरावत, किरन नवगिरा, लॉरेन बेल।
-विनय कुमार